Advertisement

अपडेटेड 4 July 2025 at 13:36 IST

आलिशान बंगला, 310 स्‍पेशल गेस्‍ट और मस्‍ती...भारत के 2 भगोड़ों ने लंदन में की पार्टी, ललित मोदी-विजय माल्या का गाना गाते VIDEO वायरल

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या की दोस्ती और मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महंगे सूट में सजे-धजे, ग्लैमर से भरे माहौल में गाना गाते और झूमते नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Lalit Modi, Vijay Mallya singing together at lavish London party video goes viral
आलिशान बंगला, 310 स्‍पेशल गेस्‍ट और मस्‍ती...भारत के दो भगोड़ों ने लंदन में की पार्टी, ललित मोदी-विजय माल्या का गाना गाते VIDEO वायरल | Image: Instagram

लंदन की एक रात फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह किसी रॉयल इवेंट की नहीं, बल्कि भारत के दो भगौड़े आर्थिक अपराधियों की रंगीन महफिल की है। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या की दोस्ती और मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महंगे सूट में सजे-धजे, ग्लैमर से भरे माहौल में गाना गाते और झूमते नजर आ रहे हैं। ललित मोदी ने हाल ही में अपने लंदन स्थित आलीशान बंगले पर एक भव्य समर पार्टी रखी, जिसमें लगभग 310 खास मेहमान आमंत्रित थे।

इस पार्टी की खास बात यह रही कि इसमें विजय माल्या भी पहुंचे। वही विजय माल्या, जिन पर भारतीय बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये के लोन में धोखाधड़ी का आरोप है, और जो साल 2016 से यूके में रह रहे हैं। ललित मोदी ने इस पार्टी की झलक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “एक शानदार शाम मेरे 310 दोस्तों और परिवार के साथ।” लेकिन असली चर्चा का विषय तब बना जब उन्होंने विजय माल्या के साथ मिलकर मशहूर गायक फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘I Did It My Way’ गाया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दोनों को मस्ती में झूमते और कैमरे की परवाह किए बिना गाते देखा जा सकता है।

क्रिस गेल ने शेयर की तस्‍वीर

पार्टी में वेस्टइंडीज के क्रिकेट सुपरस्टार क्रिस गेल और गायक कार्लटन ब्रगांजा भी शामिल हुए। एक अन्य वीडियो में क्रिस गेल को ललित मोदी के लिए क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया। गेल ने भी पार्टी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हम जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस शानदार शाम के लिए धन्यवाद।”

गौरतलब है कि ललित मोदी पर आईपीएल में अनुबंधों में अनियमितता, मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं। साल 2010 में वह भारत छोड़कर लंदन चले गए थे। वहीं विजय माल्या को 2019 में भारत में आधिकारिक रूप से भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। इन दोनों भगोड़ों की यूके में खुलकर की गई यह मस्ती कई सवाल खड़े कर रही है। क्या भारत में कानून से भागने के बाद इन लोगों के लिए विदेशी जमीन कानून से परे बन जाती है? क्या यह भारत की न्यायिक प्रणाली की कमजोरी नहीं दर्शाता कि फरार अपराधी करोड़ों की ठाठ-बाठ वाली पार्टियों में हिस्सा ले रहे हैं?

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

ललित मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, यूज़र्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कई लोगों ने इस ‘धोखाधड़ी के जश्न’ को देश के कानून और व्यवस्था पर तमाचा बताया। एक यूज़र ने लिखा, “जब आम आदमी छोटे कर्ज के लिए जेल जाता है, तो ये लोग अरबों की चोरी कर विदेश में नाच रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें- मामा-भांजी का था अफेयर, शारीरिक संबंध बनाने में रोड़ा बन रहा था पति, शादी के 45 दिन बाद ही सुपारी देकर करा दी हत्या
 

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 13:36 IST