Advertisement

अपडेटेड 4 July 2025 at 10:43 IST

मामा-भांजी का था अफेयर, शारीरिक संबंध बनाने में रोड़ा बन रहा था पति, शादी के 45 दिन बाद ही सुपारी देकर करा दी हत्या

महज 45 दिन पहले ब्याही गई एक महिला ने अपने मामा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचा दिया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Maharashtra Aurangabad wife killed husband over illicit relationship with mama
मामा-भांजी का था अफेयर, शारीरिक संबंध बनाने में रोड़ा बन रहा था पति, शादी के 45 दिन बाद ही सुपारी देकर करा दी हत्या | Image: Pixabay

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 45 दिन पहले ब्याही गई एक महिला ने अपने मामा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचा दिया। हत्या की इस वारदात में पुलिस ने मृतक की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रियांशु उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जिसकी शादी गूंजा सिंह से सिर्फ डेढ़ महीने पहले हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गूंजा का अपने मामा जीवन के साथ अवैध संबंध था। शादी के बाद भी यह रिश्ता बना रहा, जिससे प्रियांशु को वह एक बाधा मानने लगी थी।

घात लगाकर मारी गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार, यह घटना 24 जून की रात की है, जब प्रियांशु दोपहिया वाहन से अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि हत्या में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स का इस्तेमाल किया गया था।

कॉल डिटेल और CCTV से हुआ खुलासा

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई थी। टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं के जरिए जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने गूंजा सिंह के अलावा दो अन्य आरोपियों  जयशंकर और मुकेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पिता के दबाव में आकर की शादी

पूछताछ में गूंजा ने कबूल किया कि वह इस साजिश में शामिल थी और उसने शादी भी अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि पिता के दबाव में की थी। शादी के तुरंत बाद भी वह अपने मामा जीवन के संपर्क में रही, जिससे उसके वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हुआ और आखिरकार उसने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की ठान ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड की कड़ी जोड़कर इस अपराध के पीछे की हर परत सामने लाई जा सकेगी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड से थी प्रभावित

पुलिस ने कहा कि गुंजा और उसके मामा ने प्रियांशु की हत्या की पूरी साजिश तैयार की। वह मेघालय में राजा रघुवंशी के हत्याकांड से प्रभावित थी और उन्होंने उसी केस की तर्ज पर प्रियांशु को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया। जीवन सिंह ने झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को साथ मिलाया। फर्जी सिम कार्ड से लेकर आने-जाने की प्लानिंग तक, सब कुछ पहले से तय था। 24 जून की रात जब प्रियांशु वाराणसी से लौट रहे थे, तो उन्होंने अपनी पत्नी गुंजा को अपनी लोकेशन बताई। गुंजा ने यह जानकारी अपने मामा के जरिए हत्यारों तक पहुंचा दी। रास्ते में ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने प्रियांशु पर हमला किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- बेइंतहा इश्‍क, एक वादा और फिर भारत...,जैसलमेर की रेत में दफन हुई पाकिस्‍तान के रवि-शांति की मोहब्बत; मिली कंपा देने वाली मौत

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 10:43 IST