अपडेटेड 9 January 2026 at 16:01 IST
'अमेरिका का हाथ 1000 ईरानियों के खून से रंगा है, ट्रंप अपने देश के मुद्दों पर...', US राष्ट्रपति की धमकियों पर खामेनेई ने दी खुली चुनौती
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस्लामिक रिपब्लिक न तो पीछे हटेगा और न ही विदेशी ताकतों की तरफ से की गई कार्रवाई को बर्दाश्त करेगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस्लामिक रिपब्लिक न तो पीछे हटेगा और न ही विदेशी ताकतों की तरफ से की गई कार्रवाई को बर्दाश्त करेगा।
ईरानी सरकारी टीवी पर दिखाए गए अपने बयान में खामेनेई ने कहा, "सभी को पता होना चाहिए कि इस्लामिक रिपब्लिक पीछे नहीं हटेगा। यह विदेशियों की सेवा करना बर्दाश्त नहीं करेगा।"
उन्होंने कहा कि बाहर की ताकतों के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को ईरानी लोग और इस्लामिक सिस्टम दोनों ही रिजेक्ट कर देंगे।
'ट्रंप को अपने देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए'
यह कड़ा संदेश ऐसे समय आया है जब पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी कई राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई इलाकों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि अधिकारी अशांति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
Advertisement
अपनी बयानबाजी को बढ़ाते हुए, खामेनेई ने अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा, और कहा कि वाशिंगटन को ईरान के अंदरूनी मामलों पर कमेंट करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
खामेनेई ने कहा, "ट्रंप को अपने देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए," और जोर देकर कहा कि बाहरी दबाव के बावजूद ईरान मजबूत बना हुआ है। उन्होंने अमेरिका पर 1,000 से ज्यादा ईरानियों, जिनमें नेता और बेगुनाह लोग शामिल हैं, के खून से हाथ रंगे होने का आरोप लगाया।
Advertisement
'विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुकेगा ईरान'
ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि सुप्रीम लीडर ने दोहराया कि देश दबाव, प्रतिबंधों या जिसे तेहरान विदेशी ताकतों द्वारा अंदरूनी अशांति का फायदा उठाने की कोशिश बताता है, उसके आगे नहीं झुकेगा।
ये बयान ईरान के टॉप नेतृत्व के कड़े रुख का संकेत देते हैं, जबकि विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिससे और भी कड़ी कार्रवाई का डर बढ़ गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:01 IST