अपडेटेड 16 October 2025 at 19:24 IST

BREAKING: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्‍मेदारी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर तीसरी बार फायरिंग की गई है।

Kapil Sharma Cafe Attack
Kapil Sharma Cafe Attack | Image: Republic

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर तीसरी बार फायरिंग की गई है और इस बार भी गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बताया जा रहा है कि कपिल के कैफे पर पहले भी दो बार इसी गैंग के नाम से हमले किए जा चुके हैं। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक गाड़ी से उतरते ही हमलावर ने खिड़कियों की ओर लगातार तीन राउंड गोलियां चलाईं। सौभाग्य से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू उर्फ नेपाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में सिख नारे 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' के साथ लिखा गया, "आज जो (कैप्स कैफे, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें। पोस्ट में आगे धमकी भरा संदेश दिया गया, जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें। जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें— गोली कहीं से भी आ सकती है। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।

पहले भी हो चुका है हमला

यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के इस कैफे को निशाना बनाया गया। कैफे की शुरुआत जुलाई 2025 में हुई थी, जब कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी छत्राथ ने इसे भारतीय डायस्पोरा के लिए एक सामुदायिक स्पॉट के रूप में लॉन्च किया। लेकिन उद्घाटन के महज कुछ दिनों बाद ही हिंसा की शुरुआत हो गई।

Advertisement

कैफे के सॉफ्ट लॉन्च के तुरंत बाद रात के समय अज्ञात हमलावरों ने नौ गोलियां चलाईं। वीडियो में एक कार से उतरकर शूटिंग करते व्यक्ति को साफ देखा जा सका। जिम्मेदारी एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी उर्फ लड़ी ने ली। उन्होंने कपिल के पुराने शो में निहंगों पर कथित टिप्पणियों को कारण बताया। कैफे ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी कर कहा, "हम इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ हमारा रुख दृढ़ है।" कैफे कई दिनों तक बंद रहा।

अगस्त में फिर से फायरिंग हुई, जिसमें नौ सेकंड के वीडियो में कई गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर का एक ऑडियो लीक हुआ, जिसमें सलमान खान को कपिल के शो में बुलाने पर नाराजगी जताई गई। खिड़कियां टूट गईं, लेकिन कोई चोट नहीं लगी। मुंबई में कपिल की सुरक्षा की समीक्षा हुई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- सास-दामाद में मोहब्बत...संबंध बनाते हुए अश्‍लील वीडियो और बागपत वाला प्‍लॉट, पत्नी ने मां संग मिलकर की पति की हत्या, ऐसे खुला राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 18:37 IST