अपडेटेड 16 October 2025 at 17:42 IST
सास-दामाद में मोहब्बत...संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो और बागपत वाला प्लॉट, पत्नी ने मां संग मिलकर की पति की हत्या, ऐसे खुला राज
यूपी के बागपत जिले में लव, सेक्स, धोखा और कत्ल का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे खुदकुशी का जामा पहनाकर जलती चिता में दफन कर दिया गया।
- भारत
- 4 min read

यूपी के बागपत जिले में लव, सेक्स, धोखा और कत्ल का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे खुदकुशी का जामा पहनाकर जलती चिता में दफन कर दिया गया। मामला बिनौली थाना क्षेत्र के जीवना गालियान गांव का है। यहां सास ने बेटी संग मिलकर दामाद की हत्या कर दी। दोनों ने इस हत्याकांड को खुदकुशी का रूप दे दिया और फिर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अब पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और प्रॉपर्टी विवाद था। पुलिस ने सास और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मुजफ्फरनगर की रहने वाली सरोज नाम की महिला की शादी 15 साल पहले अपनी बेटी सोनिया की शादी सोनू सैनी से कराई थी। शादी के बाद सास भी अपनी बेटी और दामाद के साथ ही रहने लगी। वक्त के साथ-साथ दामाद और सास का रिश्ता नाजायज इश्क में बदल गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दामाद सोनू और सास सरोज के बीच अवैध संबंध बन गए। यह सिलसिला शुरू हुआ तो दोनों ने संबंध बनाते वक्त वीडियो भी रिकॉर्ड किया। नाजायज प्यार और अवैध संबंध जब परवान चढ़ा तो सोनू ने सास के नाम प्लॉट भी खरीद लिया।
प्लॉट की कीमत हो गई थी 20 लाख, बेचना चाहता था मृतक दामाद
समय के साथ सोनू ने बिजनौर में खरीदी गई जमीन बेचने का निर्णय लिया, लेकिन सास सरोज और पत्नी सोनिया इसके खिलाफ थीं। इस पर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। इसी दौरान सोनू ने सास को धमकी दी कि अगर जमीन बेचने से रोका तो तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद सास और पत्नी ने मिलकर एक ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
Advertisement
दूध में नशीली दवा, फिर गला दबाकर हत्या
मां और बेटी ने मिलकर सोनू की हत्या का फुलप्रूफ बनाया। घटना 11 अक्टूबर की रात की है। सास सरोज और बेटी सोनिया ने सोनू की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। दोनों ने पहले दूध में नींद की गोलियां मिलाकर सोनू को सुला दिया। इसके बाद रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि सबको लगे कि सोनू ने खुदकुशी कर ली है।
Advertisement
पत्नी ने बताया पति और सांस के अवैध संबंध की बात, ऐसे खुला हत्या का राज
हत्या का राज तब खुला जब सोनू के भाई मोनू सैनी ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी भाभी सोनिया रो-रोकर कह रही थी कि उसके पति को उसके भाई बुलाकर ले गए थे। इससे मोनू को शक हुआ और उसने पूरे मामले की शिकायत दी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पोस्टमॉर्टम न होने और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने पर शक गहराता गया। इसके बाद सास और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने कड़ी पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया।
मृतक सोनू की पत्नी ने पूछताछ में कहा कि मेरी मां मेरे साथ रहती थी। उनका मेरे पति से अवैध संबंध था। कुछ समय पहले मां ने एक प्लॉट 3 लाख रुपये में खरीदा था। अभी उसकी कीमत 20-30 लाख रुपये हो गई है। मेरा पति मां पर लगातार दबाव डालता था कि वह प्लॉट उसके नाम करवा दे। पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एक बार मेरी मां जब नहा रही थी तो मेरे पति ने उनका वीडियो बना लिया। उन्हें वह वीडियो दिखाकर कहता था कि अगर प्लॉट नाम नहीं किया तो उसे वायरल कर देगा।
पत्नी ने कहा कि इन बातों से परेशान होकर मैंने और मेरी मां ने मिलकर सोनू को मारने की योजना बनाई। शाम को हमने दूध में नींद की गोली मिलाकर दी। इससे वह गहरी नींद में सो गया। इसके बाद हमले रस्से से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। उसका मोबाइल तोड़कर घर के भूसा भरे कमरे में दबा दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 17:42 IST