अपडेटेड 17 March 2025 at 09:47 IST

पाकिस्तान में एक और बड़ा हत्याकांड; 'साइलेंट किलर' ने गोलियों से भून दिया जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का नेता

पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को मौत के घाट उतार दिया गया है। अज्ञात हमलावरों ने नूरजई की हत्या की।

Jamiat Ulema-e-Islam leader Mufti Abdul Baqi Noorzai killed in Pakistan
पाकिस्तान में जमीयत के मुफ्ती की हत्या की गई. | Image: X

Mufti Abdul Baqi Noorzai Murder: जिस तरह पाकिस्तान आतंकवादियों को अपने मुल्क में पनाह देता रहा और उन्हें पालता रहा, उसी आतंकवाद में पाकिस्तान बर्बाद होता जा रहा है। आए दिन पाकिस्तान में बड़े हत्याकांड हो जाते हैं और मारने वाला का पता तक नहीं लग पाता। कुछ इसी तरह पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को मौत के घाट उतार दिया गया है।

क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर देर रात हमला हुआ। 'साइलेंट किलर' की तरह अज्ञात हमलावर आए और एयरपोर्ट रोड पर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को गोलियों से छलनी कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मुफ्ती नूरजई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को पाकिस्तान में मस्जिद में हुआ धमाका

शुक्रवार को भी पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के एक नेता पर हमला हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हुए। शुक्रवार को पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के आजम वारसाक बाजार में एक मस्जिद में धमाका हुआ था। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम समेत कई अन्य पाकिस्तानी नागरिक घायल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका जुमे की नमाज के दौरान बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने किया था। शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ जमा हुई थी। उसी दौरान मौलाना का भाषण सुनने के लिए जैसे ही लोग मंच के नीचे पहुंचे वहां जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग भागने लगे।

BLA के लगातार हमलों से पाकिस्तान की हालत पस्त! VIDEO

हफ्तेभर में पाकिस्तान के भीतर कई बड़ी घटनाएं

पाकिस्तान में हफ्तेभर के भीतर इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिन बलूचिस्तान लिबरेशन ऑर्मी ने एक और धमाका कर पाकिस्तानी ऑर्मी के काफिले को उड़ा दिया। बलूचिस्‍तान विद्रोहियों ने तुर्बत शहर के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया।  90 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई। रविवार को ही बलूचिस्तान में नुश्की-दलबंदिन हाईवे पर एक यात्री बस के नजदीक विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों की जान चली गई और 35 अन्य घायल हो गए।

Advertisement

शनिवार को BLA ने हरनई में पाकिस्तानी सेना के बम निरोधक दस्ते के पैदल सैनिकों को उस समय निशाना बनाया गया, जब वे रेलवे ट्रैक पर सफाई में व्यस्त थे। इसके पहले ट्रेन हाईजैक की घटना 11 मार्च को बोलन में हुई। बीएलए विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया था और उसे कब्जे में ले लिया था। घटना के समय ट्रेन में लगभग 440 यात्री सवार थे। बीएलए ने 214 बंधकों को मारने का दावा किया और 48 घंटे की अल्टीमेटम के बावजूद हठ और बातचीत से बचने का हवाला देते हुए घटना के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान आर्मी को क्यों निशाना बना रहे बलूच विद्रोही? आजादी की मांग के साथ चाइना भी है एक बड़ा कारण

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 09:47 IST