अपडेटेड October 1st 2024, 08:54 IST
Israel -Hezbollah War: इजरायल ने हिजबुल्लाह का पूरी तरह से खात्मा करने की ठान ली है। एक के बाद एक हवाई हमलों में ताबड़तोड़ बमबारी और कई हिजबुल्लाह कमांडर को ढेर करने के बाद इजरायली सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन ( Israel ground operation in Lebanon) शुरू कर दिया। सेना अब लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है।
इजरायली सेना का कहना है कि उसका यह ग्राउंड ऑपरेशन सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत लेबनान के उत्तरी सीमा के पास गांवों से की गई है।
IDF ने अपने इस ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि कुछ घंटे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों ( Israel Ground attacks on Hezbollah) के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमित और टारगेटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किए गए हैं।
इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में सीमा के पास हिजबुल्लाह की सुरंगों में घुस (Israeli troop enter Lebanon) गई है और वहां तलाशी ले रही है। इस दौरान इजरायली वायुसेना और IDF आर्टिलरी क्षेत्र में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमलों के साथ ग्राउंड फोर्स को सपोर्ट कर रही हैं।
बयान में बताया गया कि ये टारगेट बॉर्डर के करीब के गांवों में स्थित हैं, जिनका इस्तेमाल उत्तरी इजरायल में हमले के लिए हिजबुल्लाह के आतंकी करते हैं।
हवाई बमबारी के बाद अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। लेबनान की सीमा में घुसकर सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है। वहीं, इजरायल के इस ग्राउंड ऑपरेशन पर अमेरिका का भी बयान आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि इजरायल ने हमें बताया है कि वह सीमा के पास हिजबुल्लाह के सीमित ढांचे को निशाना बनाकर सीमित अभियान चला रहे हैं।
वहीं, हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल का सामना करने की बात कही गई है। हिजबुल्लाह का कहना है कि वह मुकाबले के लिए तैयार है। इजरायल को साल 2006 के युद्ध की तरह इस बार भी फिर से मुंह की खानी होगी। हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा है कि कई नेताओं को खोने के बाद भी हमारा हौसला कम नहीं हुआ है।
पब्लिश्ड October 1st 2024, 08:54 IST