sb.scorecardresearch

Published 10:51 IST, October 2nd 2024

ईरान की सबसे हाई टेक Fattah मिसाइल, जिसे पहली बार इजरायल के ऊपर दागा; मचाती है कितनी तबाही?

Iran Vs Israel: ईरान ने इजरायल पर जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया, वो कितनी घातक थीं, इसका अंदाजा इजरायली सेना के कैंप में हुए नुकसान को देखकर लगाया जा सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Iran Fattah hypersonic missiles
इजरायल के खिलाफ ईरान ने Fattah मिसाइल का इस्तेमाल किया। | Image: AP/X

Iran Fattah missiles: मिडिल ईस्ट के अंदर नई जंग में अब ईरान और इजरायल आमने सामने हैं। भयंकर स्तर पर युद्ध चल रहा है। इजरायल पहले से ही युद्ध के मैदान में खड़ा था। एक साल में उसने अपने दो दुश्मनों हमास और हिजबुल्लाह को लगभग खत्म कर दिया। बदला लेने के लिए इजरायल के खिलाफ ईरान सीधे युद्ध में उतर गया है। ईरान ने इजरायल के ऊपर दनादन रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं, जिसमें उसने अपनी सबसे हाईटेक Fattah मिसाइल का भी पहली बार इस्तेमाल किया है।

ईरान ने करीब 200 हाईपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलें दागते हुए इजरायल के खिलाफ महायुद्ध का ऐलान किया। ईरान ने इजरायल पर जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, वो कितनी घातक थीं, इसका अंदाजा इजरायली सेना के कैंप में हुए नुकसान को देखकर लगाया जा सकता है। इजरायली सेना के मिलिट्री बेस में मची भयानक तबाही की तस्वीरें खुद IDF ने जारी की हैं। ईरान ने इजरायल पर जिन खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, वो इतनी विध्वंसक और अचूक थीं कि उसे इजरायल का आयरन डोम भी रोक नहीं पाया। ईरानी मीडिया भी दावा कर रही है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने स्वीकार किया कि उन्होंने इजरायल पर हमले में पहली बार हाइपरसोनिक Fattah मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइल- फतह (Fattah)

2023 में शामिल की गई ये हाइपरसोनिक मिसाइल 1400 किलोमीटर की सीमा के भीतर लक्ष्यों को मार सकती है। इसमें ये ग्लाइड व्हीकल (HGV) वारहेड से लैस है, जिसे दुश्मन की सुरक्षा को भेदने के लिए डिजाइन किया गया है। ये रक्षा प्रणालियों से बचने के लिए तेजी से मुड़ सकती है, जो इसे सबसे खास बनाती है। इससे मिसाइल आसानी से रडार में भी नहीं आ पाती है। 12 मीटर लंबी ये मिसाइल 200 किलो विस्फोटक ले जा सकती है। मिसाइल की स्पीड 17.9 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जाती है।

यह भी पढ़ें: 'मिसाइल अटैक कर गलती की, इसकी कीमत...', नेतन्याहू की ईरान को दो टूक

ईरान ने इजराइल की ओर मिसाइलें क्यों दागीं?

इजरायल के ऊपर ईरान का ये हमला हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान की हत्या के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते बेरूत में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह मारा गया। इजरायली हमले में ही रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान की मौत हुई। ईरान अभी इजरायल पर हमलों के कारणों में हमास के एक शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह का भी जिक्र कर रहा है, जिनकी जुलाई में एक संदिग्ध इजराइली हमले में तेहरान में हत्या कर दी गई थी।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कब्जे वाले क्षेत्रों की ओर 200 मिसाइलें दागने की जानकारी दी है। इन हमलों को लेकर इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने शाम 7:30 बजे के बाद ईरान से दागी गई 180 मिसाइलों की पहचान की। पूरे देश में सायरन बजने लगे और इजराइलियों को सुरक्षित क्षेत्रों में रहने का आदेश दिया गया। इसके बाद इजराइली वायुसेना ने कई मिसाइलों को रोक दिया। हालांकि कुछ सीधे हिट से इमारतों को नुकसान पहुंचा और कुछ में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: इजरायल पर ईरानी हमले के बाद एक्शन में अमेरिका, बाइडेन ने दिए निर्देश

Updated 10:51 IST, October 2nd 2024