अपडेटेड 17 January 2026 at 19:59 IST

ट्रंप से दो-दो हाथ करने के मूड में सुप्रीम लीडर खामेनेई, बोले-ईरान को सुलगाने के लिए अमेरिका ने रची साजिश, वो मेरा अपराधी

Donald Trump Vs Iran: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। खामेनेई ने ट्रंप को ईरान का अपराधी बताया है। उन्होंने कई झूठे आरोपों के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है।

iran supreme leader khamenei says donald trump criminal over protest conspiracy
ट्रंप से दो-दो हाथ करने के मूड में सुप्रीम लीडर खामेनेई, बोले-ईरान को सुलगाने के लिए अमेरिका ने रची साजिश, वो मेरा अपराधी | Image: ANI

Donald Trump Vs Iran: ईरान में कई महीनों से जारी अशांति और हिंसक प्रदर्शन अब कुछ हद तक थमता हुआ नजर आ रहा है। एक तरह हिंसक प्रदर्शन थम रहा है, तो दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। 
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए खामेनेई ने ट्रंप को अपराधी बताया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि ईरान में आग सुलगाने के लिए अमेरिका ने साजिश रची। आगे उन्होंने कहा-अमेरिका का लक्ष्य ईरान को हड़पना है। खामेनेई ने ट्रंप को लोगों की मौत और झूठे आरोपों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है।

अमेरिका का लक्ष्य ईरान को हड़पना है-खामेनेई

ईरान की राजधानी तेहरान में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद खामेनेई ने एक्स पर लिखते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने एक्स पर लिखा 'देश में फैली अशांति कोई अपने आप उठाने वाला नहीं, बल्कि अमेरिका की एक सोची-समझी साजिश थी।' आगे उन्होंने कहा 'अमेरिका ने प्रदर्शनों का सहारा लेकर देश की संप्रभुता को अस्थिर करने और शासन पर अपना नियंत्रण थोपने का प्रयास किया है।'

ईरान पर हमला करने की धमकी दे चुके हैं ट्रंप

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि अगर ईरान प्रदर्शन कर रहे हैं, लोगों की हत्या करता है या फांसी देता है, तो फिर ईरान पर हमला करेंगे। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने ईरान पर हमला करने का इरादा केवल इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि तेहरान प्रशासन 800 प्रदर्शनकारियों को दी गई मौत की सजा रोकने पर सहमत हो गया था।

ईरान में पच्चीस सौ से अधिक लोगों की मौत

खामेनेई के खिलाफ ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 2,500 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल है। वहीं, इस मामले में दो हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की भी खबर है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों और सरकार के समर्थकों के 147 से अधिक सदस्य भी मारे गए हैं, जिनमें सरकार के कम से कम आधे दर्जन से अधिक नागरिक भी शामिल हैं।

Advertisement

मध्य पूर्व में बदल सकता है समीकरण

अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर महला करते हैं, तो मध्य पूर्व पूरा समीकरण बदल सकता है। कहा जा रहा है कि ईरान के मामले में रूस के बढ़ते दखल भी अमेरिका के लिए चिंता का विषय है। वहीं, अगर खड़ी देश युद्ध की स्थिति में अपना एयरस्पेस देने के इनकार करते हैं, तो अमेरिका के लिए और भी अधिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद पर अड़े डोनाल्ड ट्रंप तो यूरोप के इस देश ने खींची तलवार, Greenland के पीछे क्यों पड़ा है अमेरिका?

 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 19:59 IST