अपडेटेड 17 January 2026 at 20:13 IST
साजिश रची, मौत का तांडव किया और मचा दी ईरान में तबाही... खामेनेई ने साधा डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना, बोले- वो सबसे बड़ा क्रिमिनल
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को पब्लिक के सामने आए हैं। ईद अल-मबथ के मौके पर खामेनेई ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रहे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को पब्लिक के सामने आए हैं। ईद अल-मबथ के मौके पर खामेनेई ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रहे। खामेनेई ने कहा कि ईरान में बीते तीन हफ्ते में हुए विरोध प्रदर्शनों के पीछे अमेरिकी साजिश थी। खामेनेई ने कहा कि क्योंकि ट्रंप ने ईरान में हिंसा को बढ़ावा दिया इसलिए प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों और नुकसान के जिम्मेदार भी वही हैं।
उन्होंने ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ट्रंप को 'अपराधी' कहा। खामेनेई ने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति के पीछे अमेरिका की साजिश है। उन्होंने कहा कि ईरान को युद्ध में घसीटने नहीं दिया जाएगा।
'अमेरिका का मकसद ईरान को हड़पना है'
अली खामेनेई ने अलग-अलग शहरों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हालिया दंगा एक अमेरिकी साजिश थी। अमेरिका का मकसद ईरान को हड़पना है और उसी के लिए ये सब किया जा रहा है। तेहरान को खत्म करने के लिए अमेरिकियों ने प्लान बनाया और काम किया लेकिन ईरान के लोगों ने उनकी साजिश को खत्म कर दिया।'
Advertisement
प्रदर्शनों में ट्रंप ने आग में घी का काम किया
ईरान में दिसंबर 2025 को शुरू हुए प्रदर्शनों में ट्रंप ने आग में घी का काम किया था। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए कहा था कि ईरान के सरकारी दफ्तरों पर कब्जा कर लो। उन्होंने अमेरिका से मदद भेजना का वादा करते हुए प्रदर्शन जारी करने के लिए कहा था। हालांकि, वो मदद कभी पहुंची नहीं बल्कि ट्रंप के भड़काने के बाद कई निहत्थे प्रदर्शनकारी सड़कों पर मारे गए। ट्रंप ने ईरान पर अटैक की धमकी तक दे दी थी लेकिन जब खाड़ी देशों ने एक सुर में जंग के लिए अपना एयरस्पेस देने से मना कर दिया तो ट्रंप पीछे हट गए।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 20:13 IST