अपडेटेड 12 January 2026 at 17:00 IST
हर कंधे पर ताबूत, बॉडी बैग्स में लाशें और आजादी की मांग...ईरान प्रदर्शन में मरने वालों के अंतिम संस्कार में दिखा दर्दनाक मंजर, खामेनेई ने दे दी ये धमकी
ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उबाल जारी है। दिसंबर 28 को शुरू हुआ जनआंदोलन अब देश के शहर-शहर फैल चुका है। इस दौरान हिंसा भी हुई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Iran Protest: ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उबाल जारी है। दिसंबर 28 को शुरू हुआ जनआंदोलन अब देश के शहर-शहर फैल चुका है। इस दौरान हिंसा भी हुई है। राइट्स ग्रुप का दावा है कि अब तक 544 लोगों की मौत हुई, जिसमें प्रोटेस्टर्स और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। 10 हजार से ज्यादा लोगों को डिटेन किया गया है।
इस बीच ईरान की राजधानी तेहरान से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दहला देने वाली हैं। सड़कों पर हजारों की भीड़ है और लोग ताबूत लेकर चलते नजर आ रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में जान गंवाने वालों के लिए तेहरान में अंतिम यात्रा का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर ताबूतों के साथ मार्च कर रहे हैं।
ये लोग केवल अपने मृत परिजनों को विदाई नहीं दे रहे, बल्कि खुले तौर पर न्याय की मांग कर रहे हैं। अंतिम यात्राओं के दौरान गूंजते नारे यह दिखाते हैं कि डर के बावजूद लोग पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। यह दृश्य ईरानी समाज के भीतर गहरे असंतोष को उजागर करता है।
बॉडी बैग में बंद सड़कों पर रखा शव
तेहरान के काहरिजाक फोरेंसिक मेडिकल सेंटर के बाहर का दृश्य हालात की गंभीरता बयान करता है। यहां कई शव बॉडी बैग में बंद कर जमीन पर रखे गए थे। आसपास खड़े लोग अपनों की पहचान करने की कोशिश कर रहे थे। यह दृश्य न केवल पीड़ा से भरा था, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। मृतकों की संख्या को लेकर सरकारी आंकड़े और सामाजिक संगठनों के दावे अलग अलग बताए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों को खामेनेई शासन ने बताया आतंकी
Advertisement
अमेरिका की ओर से भी ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान आ रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार खुली चेतावनी दे दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलती है तो वो कड़ा जवाब दिया जाएगा। हालांकि, अमेरिका की ओर से लगातार आ रही धमकियों के बीच खामेनेई ने देश में चल रहे आंदोलन के पीछे अमेरिका और इजरायल की साजिश बताया है। साथ ही पलटवार करने की भी धमकी दी है। इतना ही नहीं, खामेनेई सरकार ने प्रदशनकारियों को आतंकवादी तक बता दिया है।
ट्रंप ने फिर दी है धमकी
Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के नेतृत्व वाले शासन पर तीखा हमला बोला। ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के नेता, जो देश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जूझ रहे हैं, वे सब मुझसे बातचीत के लिए संपर्क किया है।
इसके लिए एक बैठक की तैयारी चल रही है। हालांकि, उन्होंने साफ चेतावनी दी कि हो सकता है कि हमें बैठक से पहले ही कार्रवाई करनी पड़े। ईरान या उसके सहयोगियों द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम उन्हें ऐसे स्तर पर दंडित करेंगे जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 16:50 IST