अपडेटेड 22 June 2025 at 09:53 IST
Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया हैं, जिसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी। इस हमले में जिनमें “फोर्डो, नतांज और इस्फहान” शामिल हैं। इसके बाद ईरान की मीडिया की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की फोर्डो एटमी साइट को सिर्फ थोड़ा सा नुकसान हुआ है। साथ ही यह भी बताया कि यहां सिर्फ एंट्री और एग्जिट की सुरंगों को नुकसान हुआ है। लेकिन तस्वीर को देखर मंजर तो कुछ और ही दिख रहा है। तस्वीरों में दूर से ही बड़े-बड़े आग के गोले दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ट्रंप ने हमले को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा,' हमने ईरान में 3 न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल हमला किया है। हमले के बाद सभी एयरक्राफ्ट अब ईरान के एयर स्पेस से बाहर निकल चुके हैं। फोर्डो के परमाणु ठिकाने पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है। सभी विमान सुरक्षित लौट रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है। इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'
फोर्डो पर क्यों था खास ध्यान?
ईरान का फोर्डो प्लांट पहाड़ के अंदर स्थित है और इसे सिर्फ अमेरिका के पास मौजूद GBU-57 'बंकर बस्टर' बम से ही नुकसान पहुंचाया जा सकता है। यह प्लांट ईरान का सबसे सुरक्षित और एडवांस माना जाता है, जिसमें यूरेनियम समृद्ध करने वाली अत्याधुनिक तकनीक मौजूद है।
खामेनेई की डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी
ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि आपने शुरू किया है, अब हम इसका अंत करेंगे। ईरान के सरकारी टेलीविजन सीधी चेतावनी जारी की है। सरकारी टीवी चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि आपने शुरू किया है, अब हम इसका अंत करेंगे दूसरी तरफ, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी अटैक के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। गौरतलब है कि इजरायल ने तकरीबन 8 दिन पहले ईरान पर हमला किया था। इसके बाद ईरान की ओर से भी पलटवार किया गया इसमें दोनों देशों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। अब अमेरिका भी इसमें कूद गया है।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 09:53 IST