अपडेटेड 22 June 2025 at 09:04 IST
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी एंबुलेंस चालक की पहचान रोहित उर्फ मोहित के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना 5 जून की है। नर्स रात की ड्यूटी में फोन पर किसी से बात कर रही थी तभी रोहित अस्पताल पहुंचा। बातचीत के बहाने वह नर्स के पास आया और अचानक अश्लील हरकतें करने लगा। जब नर्स ने विरोध किया तो रोहित ने उसका बाल पकड़कर खींचा और थप्पड़ मारते हुए जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने जबरदस्ती कपड़ों के अंदर हाथ डालने की कोशिश की।
नर्स की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। लेकिन तब तक आरोपी रोहित मौके से भाग चुका था। पुलिस ने रोहित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 76 (महिला पर हमला कर कपड़े उतारने की कोशिश), 352 (हमला कर जानबूझकर अपमान करना) और 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के अनुसार, आरोपी नियमित रूप से एंबुलेंस के जरिये मरीजों को अस्पताल लाने का काम करता था। पीड़ित नर्स और आरोपी, दोनों दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते मामला सामाजिक तनाव का रूप भी ले सकता है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। भदोही पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अस्पताल प्रशासन और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी तस्वीर साफ हो सके। आपको बता दें कि इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और अस्पतालों में मौजूद कर्मचारियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बदायूं में सामने आया ऐसा ही मामला
बदायूं के सिविल लाइंस थाने में नर्स से छेड़खानी के मामले में एक पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना 29 मई की की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अलापुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। उसके माता-पिता नहीं है। नर्स के चाचा ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्याऊं मंदिर का पुजारी कई महीनों से उनकी भतीजी पर गलत नजर रख रहा था। वह भतीजी को अस्पताल आते-जाते समय परेशान करता था। उससे मोबाइल नंबर मांगता था। भतीजी ने उसे नंबर नहीं दिया।
29 मई की शाम पौने सात बजे भतीजी साइकिल से घर लौट रही थी। तभी पुजारी ने भतीजी का हाथ पकड़कर साइकिल गिरा दी। उसे धर्मशाला में खींचकर ले जाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़खानी की। चीख पुकार करने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। वह रोती बिलखती घर पहुंची। भतीजी ने पुजारी की करतूत बताई। जब परिवार के लोग मंदिर पहुंचे तो वह भाग गया। उन्होंने मंडी चौकी पुलिस को तहरीर दी।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 09:00 IST