अपडेटेड 21 June 2025 at 15:32 IST

चाची को हुआ भतीजे से इश्‍क, 2 साल तक चलता रहा अकेले में मिलने का खेल; खुला राज तो पति के सामने मंदिर में लिए 7 फेरे- VIDEO

प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती। लेकिन बिहार के जमुई में जो हुआ उसके बाद ये कहा जा सकता है कि प्‍यार की कोई रिश्तेदारी भी नहीं होती है।

Follow : Google News Icon  

Bihar News: प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती। लेकिन बिहार के जमुई में जो हुआ उसके बाद ये कहा जा सकता है कि प्‍यार की कोई रिश्तेदारी भी नहीं होती है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही रिश्तेदार, यानी पति के भतीजे से इश्क कर लिया। रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए वह न सिर्फ प्रेमी के साथ घर से भाग गई, बल्कि कोर्ट में बयान देकर उसी से शादी भी रचा ली। उसके बाद दोनों ने गांव के शिव मंदिर में भी सबके सामने विवाह किया। इस मौके पर महिला का पति भी मौजूद था।

जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आयुषी की शादी आठ साल पहले विशाल दुबे से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है और परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, जब तक कि दो साल पहले गांव का ही युवक सचिन उनकी जिंदगी में नहीं आया। रिश्ते में सचिन, विशाल का भतीजा लगता है। आयुषी और सचिन के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मुलाकातें छिप-छिपकर होने लगीं।

लाख पहले लगे फिर भी चाची-भतीजे लड़ाते रहे इश्‍क

पति विशाल को जब पत्नी के इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझाया तो मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। लगा कि अब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। आयुषी ने साफ तौर पर कह दिया कि वह अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है।

Advertisement

आखिरकार छह दिन पहले आयुषी रातोंरात घर से गायब हो गई। विशाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी को सचिन ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया है। पुलिस ने जब दबाव बनाया, तो आयुषी और सचिन कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे।

कोर्ट में खुला राज, मंदिर में रचाई शादी

Advertisement

कोर्ट में बयान के दौरान आयुषी ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से सचिन के साथ रहना चाहती है। बेटी की जिम्मेदारी विशाल को सौंपी गई और आयुषी ने कोर्ट से निकलते ही गांव के ही शिव मंदिर में सचिन के साथ सात फेरे ले लिए। गांव में यह खबर जंगल में आग की तरह फैली। ग्रामीणों ने खुलकर इस रिश्ते का विरोध किया और दोनों के खिलाफ नारेबाजी तक हुई। हालात ऐसे बने कि सचिन और आयुषी को गांव छोड़ना पड़ा। अब यह प्रेमी जोड़ा किसी अज्ञात जगह पर रह रहा है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कफन लाया, अर्थी सजवाया...अंतिम संस्‍कार का हर अपडेट सोनम को दे रहा था राज; राजा रघुवंशी मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 15:32 IST