अपडेटेड 9 May 2025 at 22:49 IST
IMF Meeting: तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ के सामने किया बेनकाब, राहत पैकेज के लिए नहीं किया मतदान
इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की ओर से पाकिस्तान को प्रस्तावित 1.3 बिलियन डॉलर के बैलआउट पैकेज पर भारत ने वोटिंग से किनारा कर लिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की ओर से पाकिस्तान को प्रस्तावित 1.3 बिलियन डॉलर के बैलआउट पैकेज पर भारत ने वोटिंग से किनारा कर लिया है। भारत ने कहा कि इस्लामाबाद के वित्तीय सहायता के इस्तेमाल में रिकॉर्ड खराब है।
भारत का ये निर्णय ऐसे समय में आया जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। आपको बता दें हाल ही में भारत में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाकर बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया था। भारत का ये एक्शन पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के जवाबी कार्रवाई के रूप में लिया।
IMF की शर्तों को पूरा न करने को लेकर भारत ने जताई चिंता
आईएमएफ बोर्ड की बैठक में भारत ने पाकिस्तान की ओर से बार-बार आईएमएफ की सहायता शर्तों को पूरा न करने को लेकर चिंता भी जाहिर की। भारत ने आईएमएफ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान को बार-बार राहत दिए जाने से वह आईएमएफ के लिए 'टू बिग टू फेल' कर्जदार बन गया है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को आईएमएफ सहायता देने में राजनीतिक कारक भी भूमिका निभाते हैं।
Advertisement
आतंक का वित्त पोषक है पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान की आतंकपरस्त नीति को एक्सपोज करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देने में हर संभव मदद करता है। भारत में यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता अप्रत्यक्ष रूप से उसकी खुफिया एजेंसी और आतंकी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हुआ जैश-ए-मोहम्मद की मदद करती है जो भारत के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रचते हैं और कारयाना आतंकी हमलों को अंजाम देते रहे हैं।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 22:49 IST