अपडेटेड 22 December 2025 at 13:08 IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड समझौते का हुआ ऐलान, प्रधानमंत्री लक्सन ने PM मोदी से की फोन पर बात, बोले- और मजबूत होगी दोस्ती
PM Narendra Modi- Christopher Luxon: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुफ्त व्यापार समझौते यानी Free Trade Agreement का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर इस समझौते की घोषणा की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

India- New Zealand news: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) का बड़ा ऐलान हो गया है। आज, 22 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक-दूसरे से फोन पर बातचीत की। इसके बाद न्यूजीलैंड के PM ने FTA की घोषणा की।
यह भारत का 7वां मुक्त व्यापार समझौता है। इससे पहले ओमान, यूके, ईएफटीए (EFTA) देशों, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ भी ये समझौता हो चुका है।
प्रधानमंत्री लक्सन ने फोन पर बात कर जताई खुशी
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मैंने अभी-अभी न्यूजीलैंड-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। यह FTA भारत को हमारे 95% एक्सपोर्ट पर टैरिफ कम या खत्म करता है। अनुमान है कि अगले दो दशकों में भारत को न्यूजीलैंड का एक्सपोर्ट हर साल 1.1 बिलियन डॉलर से 1.3 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है। ट्रेड बढ़ने का मतलब है ज्यादा कीवी नौकरियां, ज्यादा सैलरी और मेहनती न्यूजीलैंड के लोगों के लिए ज़्यादा मौके।"
उन्होंने आगे लिखा, “यह एग्रीमेंट हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती को और मज़बूत करता है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और इससे कीवी बिजनेस को 1.4 बिलियन भारतीय कस्टमर्स तक पहुंच मिलती है।”
Advertisement
मार्च 2025 में शुरू हुई थी बातचीत
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मार्च 2025 में पीएम लक्सन ने भारत के दौरान दोनों देशों के बीच FTA पर बातचीत शुरू हुई थी। 9 महीने के रिकॉर्ड समय में FTA का पूरा होना दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने की साझा महत्वाकांक्षा और राजनीतिक इच्छाशक्ति को दिखाता है। FTA द्विपक्षीय आर्थिक जुड़ाव को काफी गहरा करेगा, बाजार तक पहुंच बढ़ाएगा, निवेश प्रवाह को बढ़ावा देगा। साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करेगा, और इनोवेटर्स, उद्यमियों, किसानों, MSMEs, छात्रों और युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर भी खोलेगा।
20 बिलियन डॉलर का होगा निवेश
FTA द्वारा प्रदान की गई मजबूत और विश्वसनीय नींव के साथ, दोनों नेताओं ने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के साथ-साथ अगले 15 सालों में न्यूजीलैंड से भारत में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश पर भी विश्वास व्यक्त किया। नेताओं ने खेल, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों जैसे द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति का भी स्वागत किया और भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 12:23 IST