अपडेटेड 9 April 2025 at 18:08 IST
BREAKING: ट्रंप के 104% के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाएगा चीन, 10 अप्रैल से होगा लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

BREAKING: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह बढ़ा हुआ टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा।
इस टैरिफ वॉर की शुरूआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले से हुई जिसमें उन्होंने दुनिया के 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है उन्होंने चीन पर 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, इससे पहले तक अमेरिका चीन पर 10 फीसदी तक टैरिफ लगाता था। इस ऐलान के बाद चीन पर कुल 44 फीसदी टैरिफ लागू हो गया।
कहां तक जाएगा अमेरिका-चीन में टैरिफ वॉर?
ट्रंप के इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह पूरी दुनिया पर 10 फीसदी अतिरिक्त नॉन-रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। इसके साथ ही चीन पर कुल 54 फीसदी टैरिफ हो गया। अमेरिका के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। चीन के जवाबी एक्शन के बाद ट्रंप ने फिर से पलटवार करते हुए चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया जो बढ़कर 104 फीसदी हो गया। अमेरिका के 104 फीसदी टैरिफ के जवाब में अब चीन ने
अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ये बढ़ा हुआ टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा।
Advertisement
बदले की आग में चीन Hollywood फिल्मों को करेगा बैन?
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज होता जा रहा है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक कार्रवाइयों के जवाब में चीन सरकार अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड को अपने देश में बैन करने की तैयारी कर रही है। चीन की सरकारी मीडिया से साफ संकेत दे दिए हैं कि ट्रंप की धमकियों को चीन कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन अगर अपने देश में हॉलीवुड फिल्मों बैन लगता है, तो अमेरिका के हाथ से कई मिलियन डॉलर की गाढ़ी कमाई फिसल जाएगी।
Advertisement
चीन ले सकता है कड़ा फैसला
कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े एक चीनी पत्रकार ने बताया कि चीन अमेरिकी फिल्मों की रिलीज पर बैन लगाने की तैयारी में है। हालांकि चीन सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसा बयान नहीं दिया गया, लेकिन जिस तरह से प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ बढ़ा दे रहे हैं। उसके जवाब में चीन ऐसा कड़ा फैसला ले सकता है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है। इसके जवाब में चीन पलटवार कर सकता है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 17:23 IST