अपडेटेड 9 April 2025 at 10:00 IST

ट्रंप, टैरिफ और तेवर... अमेरिकी राष्ट्रपति का ड्रैगन को सीधा संदेश, 'चीन ने हर तरह से लूटा... अब लूटने की बारी हमारी

चीन से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी टैरिफ लागू कर दिया गया है। ट्रंप का दावा है कि इस टैरिफ वॉर से हर दिन करीब 2 बिलियन डॉलर की कमाई हो रही है।

Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप | Image: AP

US-China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक 'अमेरिका फर्स्ट' नीति ने वैश्विक व्यापार जगत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। 9 अप्रैल 2025 से चीन से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी टैरिफ लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप  ने कहा है कि 'चीन ने हमें हर तरह से लूटा है। लेकिन अब लूटने की बारी हमारी है'। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इस टैरिफ वॉर से अमेरिका को हर दिन करीब 2 बिलियन डॉलर की कमाई हो रही है। उनके मुताबिक, यह फैसला न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि घरेलू उद्योगों को नई रफ्तार भी देगा। हालांकि, इस कड़े फैसले ने वैश्विक बाजारों में बेचैनी का माहौल पैदा कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने दुनिया में ट्रेड वॉर को भड़का दिया है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ का जवाब देने के लिए चीन ने नया तोड़ निकाला है। खबरें हैं कि चाइना की शी जिनपिंग सरकार अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड (Hollywood) को अपने देश में बैन करने की तैयारी कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप के भारी टैरिफ के जवाब में चीन ये बड़ा फैसला ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये अमेरिकी फिल्म उद्योग के लिए बड़ा झटका होगा।

बदले की आग में चीन Hollywood फिल्मों को करेगा बैन 

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज होता जा रहा है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक कार्रवाइयों के जवाब में चीन सरकार अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड को अपने देश में बैन करने की तैयारी कर रही है। चीन की सरकारी मीडिया से साफ संकेत दे दिए हैं कि ट्रंप की धमकियों को चीन कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन अगर अपने देश में हॉलीवुड फिल्मों बैन लगता है, तो अमेरिका के हाथ से कई मिलियन डॉलर की गाढ़ी कमाई फिसल जाएगी।

चीन ले सकता है कड़ा फैसला

कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े एक चीनी पत्रकार ने बताया कि चीन अमेरिकी फिल्मों की रिलीज पर बैन लगाने की तैयारी में है। हालांकि चीन सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसा बयान नहीं दिया गया, लेकिन जिस तरह से प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ बढ़ा दे रहे हैं। उसके जवाब में चीन ऐसा कड़ा फैसला ले सकता है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है। इसके जवाब में चीन पलटवार कर सकता है।

Advertisement

बॉक्स ऑफिस में कितनी हिस्सेदारी?

अगर चीन ने हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर बैन लगाया, तो वैश्विक मनोरंजन उद्योग पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि चीन प्रमुख अमेरिकी फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियोज के लिए एक बड़ा और कमाऊ बाजार बन गया है। हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि हॉलीवुड फिल्मों ने अमेरिका की तुलना में चीन के बॉक्स ऑफिस से ज्यादा कमाई की है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में अमेरिकी फिल्मों ने चीन में 585 मिलियन डॉलर कमाए, जो चीन के बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 17.71 बिलियन डॉलर में करीब 3.5% थी। अगर चीनी सरकार हॉलीवुड की फिल्मों पर बैन लगाती है, तो जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ और अकाउंटेंट-2 जैसी आगामी रिलीज पर असर पड़ेगा। अगर चीन सरकार ये फैसला लेती है तो अमेरिका के फिल्म उद्योग को बड़ा झटका लगेगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : जश्न के बीच छाया मातम... नाइटक्लब में गिरी 'मौत की छत', 66 मौतें

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 09:44 IST