अपडेटेड 18 November 2024 at 09:15 IST
नेतन्याहू के घर पर हमले के बाद इजरायल ने लिया हिजबुल्लाह से बदला, नसरुल्लाह के दोस्त को मार गिराया
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर हुए हमले का बदला इजरायली सेना ने चंद घंटों में ही ले लिया। इजरायल ने नसरुल्लाह के दोस्त को मार गिराया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel Hamas war: इजरायल का हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Netanyahu) के घर के बाहर हुए हमले के बाद इजरायल ने अपना एक्शन और तेज कर दिया है। रविवार को मध्य बेरूत में इजरायल ने एक के बाद एक हवाई हमले किए। हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मारा गया। लेबनान ने मोहम्मद अफीफ की मौत की पुष्टि भी की है। इस हमले में कई और मौतों की भी पुष्टि हुई है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर हुए हमले का बदला इजरायली सेना ने चंद घंटों में ही ले लिया। रविवार को इजरायली सेना ने घनी आबादी वाले रास अल-नबा इलाके में बाथ राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय पर हमला हुआ।इस हमले में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ (Mohammad Afif) मारा गया है। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अफीम के मारे जाने से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर शनिवार को 2 रॉकेट से हमले हुए थे।
नेतन्याहू के घर पर हमले का इजरायली सेना ने लिया बदला
शनिवार को उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो उनके बगीचे में गिरे थे। रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था। हमले का वीडियो भी सामने आया था। पिछले महीने भी हिजबुल्ला ने PM नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से भी हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे।
इजरायली हमले में मारा गया नसरुल्लाह का दोस्त
बेरूत में इजरायल सेना के हमले में मारा गया हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ नसरुल्लाह के करीबियों में से एक था। अफीफ को आखिरी बार सोमवार को देखा गया था, जब उन्होंने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां हिजबुल्ला का कार्यालय (Hezbollah Office) था। हिजबुल्लाह ने रविवार शाम को अफीफ की मौत की पुष्टि की। नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया कि हमले में सीरियाई बाथ पार्टी की लेबनानी शाखा का अधिकांश मुख्यालय नष्ट हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 14 लोग घायल हुए हैं और चार लोग मारे गए हैं।
Advertisement
इजरायली सेना का हिजबुल्ला पर एक्शन
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है और इजरायल गजापट्टी में हमास को निशाना बना रहा है और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रहा है। अक्टूबर की शुरुआत से इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा पार करने लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू की है। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 3,452 तक पहुंच गई है, और 14,664 लोग घायल हुए हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 09:15 IST