sb.scorecardresearch

Published 12:11 IST, October 9th 2024

Israel Hezbollah Conflict: बदले की आग में जल रहे हिजबुल्ला ने इजरायल में रॉकेट हमले किए तेज

नसरल्लाह की मौत के बदले की आग में जल रहे हिजबुल्ला ने इजरायल में रॉकेट हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह ने मंगलवार को इजरायल में कई रॉकेट दागे।

indian students and researchers will get guidance from american universities
इजरायल हिजबुल्लाह युद्ध | Image: AP

Hezbollah Israel War: हिजबुल्ला ने मंगलवार को इजरायल में कई रॉकेट दागे और आतंकवादी समूह के कार्यवाहक नेता ने उस दबाव को बनाए रखने का संकल्प लिया, जिसके कारण हजारों इजरायलियों को लेबनानी सीमा के समीप अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।

इजरायली सेना ने कहा कि उसने और सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में भेजा है और एक हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है। हिजबुल्ला ने इजरायल में हाइफा शहर तक कई रॉकेट दागे और इजरायली सरकार ने उत्तरी तटीय शहर के निवासियों को आगाह किया है कि वो अपनी गतिविधियां सीमित करें जिससे और विद्यालयों को बंद करना पड़ा है।

इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सीमा पार से करीब 180 रॉकेट छोड़े। हिजबुल्ला के कार्यवाहक नेता शेख नईम कासिम ने कहा कि लेबनान के बड़े हिस्सों में इजरायल के हवाई हमलों के हफ्तों बाद भी उसकी सैन्य क्षमताएं बरकरार हैं। इजरायल के इन हमलों में पिछले कुछ सप्ताह में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

कासिम ने एक अज्ञात स्थान से वीडियो संदेश के जरिए कहा कि हिजबुल्ला लंबे समय तक उसके नेता रहे हसन नसरल्ला की जगह लेने के लिए एक नए नेता का नाम तय करेगा, ‘‘हालांकि युद्ध के कारण परिस्थितियां कठिन हैं।’’

लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को पिछले कई सालों की तुलना में कमजोर बताया। उन्होंने कहा- 

हमने नसरल्लाह और नसरल्लाह का स्थान लेने वाले और उसका भी स्थान लेने वाले व्यक्ति समेत हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है।

नसरल्लाह पिछले महीने बेरूत में इजरायल के एक हवाई हमले में मारा गया था। नसरल्लाह के रिश्ते के भाई सफीद्दीन को आम तौर पर उसका उत्तराधिकारी माना जाता है, लेकिन अभी उत्तराधिकारी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सफीद्दीन सार्वजनिक रूप से नजर भी नहीं आया है।

इजरायल की सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने मंगलवार रात को कहा कि इजरायल अभी सफीद्दीन की स्थिति का पता लगा रहा है और उसने हिजबुल्ला पर बेरूत में एक स्थान पर हाल में किए हमले की जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया जहां सफीद्दीन के होने की आशंका थी।

ये भी पढ़ें- US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले FBI की बड़ी कार्रवाई, नाकाम की बड़ी साजिश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:11 IST, October 9th 2024