Published 11:51 IST, October 9th 2024
US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले FBI की बड़ी कार्रवाई, नाकाम की बड़ी साजिश
अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने देश में चुनाव वाले दिन हमले की साजिश रचने के आरोप में एक अफगान शख्स को गिरफ्तार किया है।
US Presidential Election: अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने देश में चुनाव वाले दिन हमले की साजिश रचने के आरोप में एक अफगान शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था और वो अमेरिका में चुनाव वाले दिन बड़ी भीड़ को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रच रहा था। न्याय विभाग ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
आरोपों के दस्तावेज के अनुसार, ओकलाहोमा सिटी के नसीर अहमद तौहिदी (27) ने सोमवार को गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों को बताया कि उसने अगले महीने चुनाव वाले दिन हमले की साजिश रची थी। उसने अधिकारियों को यह भी बताया कि हमले के बाद उसे और उसके एक साथी को शहीद के तौर पर मरने की उम्मीद थी।
AK 47 राइफलों का दिया ऑर्डर
अधिकारियों ने बताया कि तौहिदी सितंबर 2021 में अमेरिका आया था और उसने हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए हाल के हफ्ते में कुछ कदम भी उठाए थे। इसके लिए उसने एके-47 राइफलों का ऑर्डर दिया था, अपने पारिवारिक संपत्ति को बेचना शुरू कर दिया था तथा अपनी पत्नी एवं बच्चे को अफगानिस्तान भेजने के लिए हवाई टिकट भी ले लिया था।
FBI ने जताई थी आतंकी हमले की आशंका
ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब FBI ने अमेरिकी धरती पर आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर चिंताएं जताई थीं। FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने अगस्त में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया था कि उनके लिए ये सोच पाना कठिन था कि उनके करियर में इतने सारे खतरे एक साथ भी आ सकते हैं। रे ने मंगलवार को एक बयान में कहा-
आतंकवाद FBI के लिए अब भी पहली प्राथमिकता है। अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए हम हर स्रोत का इस्तेमाल करेंगे।
हालांकि FBI के हलफनामे में ये खुलासा नहीं किया गया है कि तौहिदी जांच अधिकारियों की नजर में कैसे आया, लेकिन इसमें हाल के महीनों के साक्ष्यों का हवाला दिया गया है, जो हमले की साजिश रचने में उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। तौहिदी की पत्नी के तौर पर अपनी पहचान बताने वाली महिला ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। महिला ने अपना नाम उजागर नहीं किया। उसने कहा, ‘‘हम मीडिया से बात नहीं करना चाहते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:51 IST, October 9th 2024