अपडेटेड 29 September 2025 at 23:36 IST
'हमास पूरी तरह से हथियार छोड़ने के लिए तैयार', ट्रंप-नेतन्याहू की मीटिंग के बीच कतर का बड़ा दावा; क्या गाजा पर हमले बंद होंगे?
Israel Hamas war, Trump Netanyahu meeting: ट्रंप ने गाजा में शांति की उम्मीद जताई है। एक विदेशी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अभिवादन करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गाजा में जल्द ही शांति होगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel Hamas war, Trump Netanyahu meeting: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी अमेरिका में है। संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के बाद आज वाशिंगटन में उनकी बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक गाजा में शांति के लिए हो रही है। इस बैठक के बीच कतर ने बड़ा दावा किया है।
जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक, कतर ने कहा है कि हमास पूरी तरह हथियार छोड़ने के लिए तैयार है। वहीं, वाशिंगटन में बैठक से पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या आपको भरोसा है कि गाजा में जल्द ही शांति स्थापित होगी?” इसपर प्रेसिडेंट ट्रंप ने जोर देकर कहा, मुझे पूरा भरोसा है, मैं पूरी तरह कॉन्फिडेंट हूं। ट्रंप ने गाजा में शांति की उम्मीद जताई है।
एक विदेशी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अभिवादन करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गाजा में जल्द ही शांति होगी।
पीएम नेतन्याहू ने कतर से हमले के लिए मांगी माफी
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कतर पर इजरायल ने हमला किया था। इस हमले में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब इस हमले के लिए इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कतर से माफी मांगी है।
Advertisement
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच आज सोमवार को व्हाइट हाउस में बैठक हो रही है। इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री को फोन करके उनपर (दोहा) हुए हालिया हमले के लिए माफी मांगी है।
क्या गाजा पर हमले बंद होंगे?
अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप और इसरायली पीएम नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में बैठक हो रही है। इस बैठक के दौरान कतर ने दावा किया है कि हमास पूरी तरह से हथियार छोड़ने के लिए तैया है। बैठक से पहले ट्रंप ने भी कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गाजा में जल्द ही शांति होगी।
Advertisement
यहां बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। यह हमला तब हुआ था जब इजरायली नागरिक यहूदी त्योहार सिमचत तोराह मना रहे थे। हमला गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल के गाजा क्षेत्र में समन्वित सशस्त्र घुसपैठों की एक सीरीज द्वारा की गई थी। इस हमले के बाद इसरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। इजरायल ने गाजा में हमास पर हमला शुरू कर दिए थे। गाजा और खासकर के हमास पर इसरायल की इस कार्रवाई के करीब दो साल होने को हैं। इस बीच क्षेत्र में अब शांति के लिए चर्चा की जा रही है।
कतर का दावा कि हमास हथियार छोड़ने के लिए तैयार है, ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गाजा में जल्द ही शांति होगी और इस बीच इसी शांति के लिए नेतन्याहू और ट्रंप के बीच बैठक भी हो रही है। तो अब यहां ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या गाजा पर इसरायल के हमले बंद होंगे और जल्द ही शांति लौटने वाली है? खैर, इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों पर टिके हुए हैं।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 23:05 IST