अपडेटेड 22 November 2025 at 23:20 IST
G20 Summit : दुनिया के तमाम नेताओं से मिल रहे थे PM मोदी, तभी अचानक पहुंच गईं Giorgia Meloni और फिर...
Meloni and Modi in G20 Summit South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं। यह यात्रा प्रधानमंत्री की साउथ अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले पीएम मोदी 2018 और 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों और 2016 में द्विपक्षीय यात्रा पर गए थे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
Meloni and Modi in G20 Summit South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती को पूरी दुनिया जानती है। ये दोनों वैश्विक नेता जब कभी भी मिलते हैं, इनकी मुलाकात पर इनके चाहने वालों के साथ देश-दुनिया की भी नजरें रहती हैं। इस बीच एक बार फिर से पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की मुलाकात चर्चा में है। यह मुलाकात साउथ अफ्रीका में आयोजित 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान हुई है। इसकी तस्वीर को खुद इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है। वहीं, मोदी और मेलोनी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे वहां के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा के बुलावे पर G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग गए हैं। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारत के अलावा इस वैश्विक सम्मेलन में इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्राजील समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और पीएम मेलोनी की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर वे दुनिया के तमाम नेताओं के साथ मिलते हुए दिखे। वे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से मिलें। इसके बाद वे जापान के नेताओं से भी मिले। तभी अचानक उनके सामने इटली की पीएम मेलोनी आ गईं।
हालांकि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब पीएम मोदी दुनिया के तमाम नेताओं से मिल रहे थे तब मेलोनी कुछ दूरी पर उनसे मिलने के लिए शायद इंतजार कर रही थीं। तभी अचानक एक-दूसरे की नजरें मिलीं और फिर मोदी की मुलाकात मेलोनी से हुई। इस दौरान ये दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए हंसते हुए दिखे। मेलोनी पीएम मोदी से मिलकर मुस्कुराते हुए दिखीं। इनकी इस मुलाकात को दुनिया और इन्हें चाहते वाले काफी पसंद कर रहे हैं।
Advertisement
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने जोहान्सबर्ग में चल रहे बहुपक्षीय विचार-विमर्श में भाग लिया। इन दोनों नेताओं की बैठने की जगह एक साथ ही थी।
प्रधानमंत्री मोदी की साउथ अफ्रीका की चौथी यात्रा
साउथ अफ्रीका में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जब एक सांस्कृतिक दल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया और सम्मानपूर्वक झुककर अभिवादन किया। इस स्वागत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत के दीर्घकालिक संबंधों को रेखांकित किया और इस यात्रा की दिशा तय की।
Advertisement
यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की साउथ अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले वे 2018 और 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों और 2016 में द्विपक्षीय यात्रा पर गए थे। उनकी बार-बार की यात्राएं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गहरी होती साझेदारी को दर्शाती हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 23:20 IST