अपडेटेड 19 August 2024 at 22:27 IST
बांग्लादेश से बड़ी खबर, शेख हसीना की आवामी लीग की नेता और पूर्व विदेश मंत्री दीपू मोनि गिरफ्तार
बांग्लादेश से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली अवामी लीग पार्टी की नेता और पूर्व विदेश मंत्री दीपू मोनी को गिरफ्तार किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Bangladesh Coup: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली अवामी लीग पार्टी की नेता और पूर्व विदेश एवं समाज कल्याण मंत्री दीपू मोनी को एक वरिष्ठ बीएनपी नेता के घर पर हमला करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘द डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के संयुक्त आयुक्त (उत्तर) मोहम्मद रबीउल हुसैन भुइयां ने ढाका से मोनि (58) की गिरफ्तारी की पुष्टि की। जासूसी शाखा के एक और अधिकारी के हवाले से मीडिया ने कहा-
अब हम उन्हें मिंटो रोड पर डीबी दफ्तर ले जा रहे हैं। उनके खिलाफ चांदपुर में एक मामला है। उन्हें मामले में गिरफ्तार दर्शाया जा सकता है।
15 अगस्त को पूर्व मंत्री और उनके भाई जेआर वदूद टीपू के खिलाफ चांदपुर में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के जिला अध्यक्ष शेख फरीद अहमद मानिक के आवास पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।18 जुलाई को हमले के दौरान मानिक इलाज के लिए विदेश में थे। उन्होंने दावा किया कि हमला राजनीतिक कारणों से किया गया।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: शेख हसीना, 26 अन्य के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में शिकायत दायर
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 22:25 IST