अपडेटेड 19 August 2024 at 22:13 IST

बांग्लादेश: शेख हसीना, 26 अन्य के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में शिकायत दायर

आईसीटीटी में अपदस्थ पीएम शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्यों सहित 26 अन्य के खिलाफ कथित नरसंहार और मानवता के विरूद्ध अपराध की शिकायत दायर की गई।

Sheikh Hasina
Former Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina | Image: PTI/ File Photo

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटीटी) में, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्यों सहित 26 अन्य के खिलाफ कथित नरसंहार और मानवता के विरूद्ध अपराध की सोमवार को शिकायत दायर की गई।

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, हाल में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान मारे गए शहरयार हसन अल्वी के पिता मोहम्मद अबुल हसन ने आईसीटी की जांच एजेंसी में हसीना (76) सहित उनके 27 सहकर्मियों तथा 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दायर की है।

शिकायत में उबैद उल कादिर, राशिद खान मेनन का नाम शामिल

शिकायत में अन्य प्रमुख आरोपी एवं पूर्व मंत्री उबैद उल कादिर, राशिद खान मेनन, हसन उल हक इनु और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अब्दुल्ला अल मामून के नाम शामिल हैं। वादी ने अपनी शिकायत के साथ विभिन्न समाचार पत्रों की कतरन और अन्य दस्तावेज दाखिल किये हैं।

Advertisement

सरकार विरोधी छात्र आंदोलन के बीच, हसीना पांच अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत आ गई थीं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह हसीना के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ छात्रों के हालिया आंदोलन के दौरान हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाएगी।

Advertisement

बांग्लादेश में भड़की हिंसा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत

हसीना के अपदस्थ होने के बाद देशभर में भड़की हिंसा की घटनाओं में बांग्लादेश में 230 से अधिक लोग मारे गए। इसके साथ ही, सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों द्वारा जुलाई के मध्य में शुरू किए गए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 600 से अधिक हो गई है।

पिछले हफ्ते, हसीना और आठ अन्य के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की जांच एजेंसी में एक अलग शिकायत दायर की गई थी, जिसमें उन पर छात्रों के बड़े पैमाने पर आंदोलन के दौरान नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया गया था। न्यायाधिकरण ने बुधवार को मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की।

इसे भी पढे़ें: यूक्रेन के अधिकारियों ने लोगों से पोक्रोवस्क शहर छोड़ने को कहा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 22:13 IST