अपडेटेड 3 September 2025 at 21:10 IST
'कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी', कनाडा और US के बाद अब पुर्तगाल में भी गैंगवार; लॉरेंस के गुर्गों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, किसे धमकाया?
Lawrence Bishnoi gang in Portugal: आज जो (वर्क सप्लाई) ओडिवेलस, लिस्बन पुर्तगाल में फायरिंग हुई है, वह मैंने रणदीप मलिक और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। रॉमी और प्रिंस जो पुर्तगाल में बैठकर 2 नंबर का काम कर रहे हैं, वो अपना काम बंद कर दें। और जिसको हमने कॉल की है, वो दुनिया में कहीं भी हो, अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Lawrence Bishnoi gang in Portugal: भारतीय गैंगस्टरों की लड़ाई अब दुनिया के एक और देश में पहुंच गई है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा और US के बाद अब पुर्तगाल में भारत के गैंगस्टरों की लड़ाई पहुंच गई है। पुर्तगाल में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने राइवल गैंग के रॉमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है। इसकी पुष्टि गैंग के ही एक गुर्गे ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुर्तगाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राइवल गैंग के रॉमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग हुई है। इसको लेकर लॉरेंस गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि उसने राइवल गैंग के रॉमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है। इतना ही नहीं उसने धमकी और चेतावनी भी दी है कि अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी। आइए जानते हैं पूरा मामला…
रॉमी और प्रिंस अपना काम बंद कर दें, नहीं तो सीधे गोली ही आएगी - लॉरेंस बिश्नोई गैंग
मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा और US के बाद अब पुर्तगाल में भी गैंगवार हुआ है और यह भारतीय गैंगों के बीच हुआ है। लॉरेंस गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि उसने राइवल गैंग के रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है। फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं, रणदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है -
आज जो (वर्क सप्लाई) ओडिवेलस, लिस्बन पुर्तगाल में फायरिंग हुई है, वह मैंने रणदीप मलिक और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। रॉमी और प्रिंस जो पुर्तगाल में बैठकर 2 नंबर का काम कर रहे हैं, वो अपना काम बंद कर दें। और जिसको हमने कॉल की है, वो दुनिया में कहीं भी हो, अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी।
Advertisement
इस पोस्ट में आगे लिखा है-
RIP अंकित भादू शेरेवाला
जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप
गोल्डी ढिल्लों
काला राणा
आरजू बिश्नोई
शुभम लोंकार
साहिल दुहान हिसार
रणदीप मलिक NIA का वांटेड
मिली जानकारी के अनुसार, रणदीप मलिक NIA का वांटेड है। वहीं, पुर्तगाल में लॉरेंस गैंग ने रॉमी और प्रिंस पर फायरिंग कराई है, वो दोनों ड्रग माफिया बताए जा रहे हैं। लॉरेंस विश्नोई और उसका एलाइंस गैंग साल 2024 से 2025 में विदेश में कई बड़ी वारदात कर चुका है। इसमें हाल में कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग भी शामिल है।
Advertisement
अन्य वारदातें
- कनाडा में लॉरेंस विरोधी गैंग के गैंगस्टर सोनू चिट्ठा की हत्या
- कनाडा में 2024 में आतंकी सुक्खा दूनी की हत्या
- निज्जर हत्याकांड का आरोप उस वक्त की कनाडा पुलिस और सरकार ने विश्नोई गैंग पर लगाया था
- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग
- पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग और आगजनी
- कनाडा में गोल्ड कारोबारी के बंगले पर फायरिंग
- अमेरिका के केलिफोर्निया मे एक ड्रग्स माफिया सुनील यादव की हत्या। हालांकि इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के साथ रोहित गोदारा गैंग ने भी ली थी, लेकिन अब रोहित गोदारा लॉरेंस को छोड़कर गोल्डी बराड के साथ अलग गैंग चला रहा है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 21:10 IST