अपडेटेड 5 May 2025 at 16:45 IST

अंडे और आटा-चावल...पाकिस्तान में जरूरत के सामानों से लोगों ने भर लिए घर; भारतीय सेना के डर से पूरे मुल्क में खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क की जनता को डर हमले का है। मसलन लोगों ने रसद इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

people in pakistan stocked ration
पाकिस्तान के लोग डर से राशन इकट्ठा कर रहे हैं. | Image: Video Grab

Pakistan: पाकिस्तान के ऊपर भारत अभी सीधा हमला न करके धीरे-धीरे पड़ोसी मुल्क को सबक सिखा रहा है। पाकिस्तान को दिया जाने वाला पानी भारत रोक चुका है। पड़ोसी मुल्क से व्यापार बंद कर दिया है। डिजिटल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के चैनलों को बंद किया जा चुका है। हालांकि सिर्फ इतने भर से पूरे पाकिस्तान के भीतर खलबली मच चुकी है। हालात ये हो चुके हैं कि पाकिस्तान की आवाम जरूरत के सामानों को खरीद-खरीदकर घरों में भर रही है।

अभी भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क की जनता को डर हमले का है। मसलन लोगों ने रसद इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। डर का आलम ये है कि बाजारों में भीड़ है। कोई आटा खरीद रहा है, कोई चावल का बोरा उठाए जा रहा है तो कोई अंडों की ट्रे समेट रहा है। कुछ रिपोर्ट्स से सामने आया है कि पाकिस्तान की जनता अंडे और आटा, चावल जैसी जरूरत की चीजों को भारी मात्रा में स्टोर कर रही है।

भारत के हमले के डर से पाकिस्तान की जनता खौफ में

पाकिस्तान की जनता को डर है कि भारतीय सेना किसी भी वक्त देश पर हमला कर सकती है और उस डर से वहां के लोग घर में रसद जुटा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की जनता को भारतीय सेना का इतना खौफ है कि उन्होंने अभी से दफ्तरों में जाना छोड़ दिया और अपने परिवारों को बॉर्डर से दूर इलाके में ले जाकर बसने लगे हैं। हालांकि इससे माना जा सकता है कि पाकिस्तान की आवाम अब खुद को इस जंग का अगला शिकार मान रही है। एक तरीके से पाकिस्तान के भीतर इमरजेंसी जैसे हालात भी दिखाई पड़ रहे हैं।

Pok में दिए गए सामान स्टॉक करने के निर्देश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में वास्तविक सीमा रेखा (LoC) के पास रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिए गए। मुजफ्फराबाद में स्थानीय सरकार ने एक महीने के बजाय दो महीने का राशन मंगवाया है। तस्वीरों में कुछ लोगों को आटे की बोरियां उठाकर ले जाते हुए देखा गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3D मैपिंग के दौरान खुलासा, आतंकियों ने की थी कई टूरिस्ट स्पॉट की रेकी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 16:45 IST