अपडेटेड 5 May 2025 at 15:59 IST

PAHALGAM: 3D मैपिंग के दौरान बड़ा खुलासा, आतंकियों ने की थी कई टूरिस्ट स्पॉट की रेकी; बेसरन घाटी से जाते हैं 54 रास्ते

NIA सूत्रों के मुताबिक 3D मैपिंग के दौरान बैसरन घाटी पर सर्च के दौरान जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बेसरन घाटी से 54 रास्ते अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं।

Follow : Google News Icon  
PAHALGAM Basaran valley
PAHALGAM: 3D मैपिंग के दौरान बड़ा खुलासा | Image: ANI (फाइल फोटो)

PAHALGAM: पहलगाम आतंकी हमले लेकर NIA की जांच में बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। NIA सूत्रों के मुताबिक 3D मैपिंग के दौरान बैसरन घाटी पर सर्च के दौरान जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बेसरन घाटी से 54 रास्ते अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं। इनमें कुछ रास्ते ऊपर की तरफ घने जंगलों और पहाड़ों की तरफ जाते है तो कुछ रास्ते नीचे तराई में है। ये रास्ते कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हैं।

जंगल के इन रास्तों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का जबरदस्त ऑपरेशन चल रहा है। कई OGW गिरफ्तार किए गए हैं। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन के लिए इन्हें लेकर जंगलों में जा रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई जगह हाइड आउट भी मिले हैं, लेकिन उनमें लंबे समय से कोई रहा नहीं है।

आतंकी हमले के पहले टूरिस्ट स्पॉट की हुई प्रॉपर रेकी

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी अभी जंगल में ही हाइड आउट में छिपे हो सकते हैं। अब तक जांच और बयानों से पता चला है कि फायरिंग में केवल तीन आतंकी शामिल थे, बाकी कुछ आतंकी पीछे बैकअप में थे। आतंकी बहुत ही हाइली ट्रेंड हैं। आतंकी हमले के पहले टूरिस्ट स्पॉट की पहले प्रॉपर रेकी हुई है। जानकारी के मुताबिक, हमले से पहले पहलगाम में अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट की रेकी की गई थी।

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है वहीं पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपेरेशन चला रहे हैं, जिससे कि पहलगाम के गुनहगारों की उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CJI संजीव खन्ना नहीं करेंगे वक्फ पर सुनवाई, दूसरे बेंच में भेजा केस
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 15:59 IST