अपडेटेड 22 August 2025 at 20:58 IST
भारत के समर्थन में बोलने वाले जॉन बोल्टन के घर FBI का छापा, 50% टैरिफ थोपने पर की थी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना
John Bolton, Tariff on India: मालूम हो कि जॉन बोल्टन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ऐसा लगता है कि रूस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया। चीन पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है, जबकि वही रूस से तेल और गैस का सबसे बड़ा खरीदार है। केवल भारत को निशाना बनाया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

John Bolton, Tariff on India: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन के घर FBI की छापेमारी हुई है। विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोल्टन के घर इस छापेमारी को टैरिफ को लेकर प्रेसिडेंट ट्रंप की आलोचना और भारत का समर्थन करना भी माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के द्वारा यह छापा गोपनीय दस्तावेजों के प्रबंधन से जुड़ी जांच के सिलसिले में मारा गया है। वहीं, बोल्टन के घर हुई छापेमारी को लेकर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता, मैंने आज सुबह ही देखा कि उन्होंने छापा मारा।"
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा रूस से तेल की खरीदारी करने को लेकर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अनुसार, अमेरिका कुल 50 फीसदी का टैरिफ भारत पर लगाने की घोषणा की है, जो सबसे अधिकतम टैरिफ में से एक है।
वह वाकई एक घटिया इंसान है - डोनाल्ड ट्रंप
John Bolton के घर हुई एफबीआई की छापेमारी पर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता, मैंने आज सुबह ही देखा कि उन्होंने छापा मारा।" ट्रंप ने कहा, "वह वाकई एक घटिया इंसान है। जब मैंने उसे नौकरी पर रखा था, तो उसने एक अच्छा काम किया था, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, वह उन लोगों में से एक था जिसने (पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू.) बुश को मध्य पूर्व में बेतुके बम विस्फोट करने के लिए मजबूर किया था। बोल्टन, वह हमेशा लोगों को मारना चाहता है, और वह जो करता है उसमें बहुत बुरा है, लेकिन उसने मेरे लिए बहुत अच्छा काम किया।"
वहीं, जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं।
Advertisement
केवल भारत को निशाना बनाया गया है। - जॉन बोल्टन
मालूम हो कि जॉन बोल्टन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ऐसा लगता है कि रूस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया। चीन पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है, जबकि वही रूस से तेल और गैस का सबसे बड़ा खरीदार है। केवल भारत को निशाना बनाया गया है। यहां बता दें कि बोल्टन के इस बयान के बाद ही उनपर ये छापेमारी हुई है। ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर एक साक्षात्कार में बोल्टन ने ट्रंप को 'सनकी राष्ट्रपति' तक कह दिया था। बोल्टन को डोनाल्ड ट्रंप का आलोचक भी माना जाता है।
ट्रम्प नोबेल शांति पुरस्कार चाहते हैं- जॉन बोल्टन
जॉन बोल्टन ने रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बार फिर से ट्रंप पर निशाना साधा है। यह निशाना उन्होंने एफबीआई की छापेमारी के बाद साधा है। बोल्टन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके लिखा, "रूस ने अपना लक्ष्य नहीं बदला है: यूक्रेन को एक नए रूसी साम्राज्य में घसीटना। मॉस्को ने मांग की है कि यूक्रेन अपने कब्जे वाले क्षेत्र और डोनेट्स्क के बाकी हिस्से को छोड़ दे, जिस पर वह कब्जा नहीं कर पाया है। जेलेंस्की ऐसा कभी नहीं करेंगे। इस बीच, बैठकें जारी रहेंगी क्योंकि ट्रम्प नोबेल शांति पुरस्कार चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इन वार्ताओं में कोई प्रगति होगी।"
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 20:58 IST