अपडेटेड 2 September 2025 at 20:08 IST

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में तीन दिन में दूसरी बार आया भूकंप, 5.3 की तीव्रता से कांपी धरती, अबतक 1400 लोगों की हो चुकी है मौत

Afghanistan earthquake: बीते दिनों अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से अभी तक 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अभी इस भूकंप से मची तबाही से अफगान के लोग अपने आप को संभाल नहीं पाए कि तबतक एक और भूकंप आ गया है।

Afghanistan earthquake
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: National Center for Seismology/X/AP

Afghanistan earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आया है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से अफगानिस्तान की धरती भूकंप से डोली है। National Center for Seismology ने अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।

बता दें कि बीते दिनों अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से अभी तक 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अभी इस भूकंप से मची तबाही से अफगान के लोग अपने आप को संभाल नहीं पाए कि तबतक एक और भूकंप आ गया है। 

राजधानी काबुल से 134 किमी. दूर था भूकंप का केंद्र

बीते तीन दिन में दूसरी बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप से कांपी है। National Center for Seismology ने अनुसार, भारतीय समयानुसार, आज शाम 5 बजकर 59 मिनट पर अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। National Center for Seismology ने अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भूकंप का केंद्र पूर्व दिशा की ओर 134 किमी. दूर रहा। यह केंद्र जमीन के अंदर करीब 130 किमी. की गहराई पर था। 
 

रविवार देर रात आया था 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से त्राहिमाम मचा हुआ है। रिक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता वाला यह भूकंप जलालाबाद के पास, जमीन से मात्र 8 किलोमीटर की गहराई में आया था, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। भूकंप से दाराह-ए-नूर-जिले के साटिन गांव में सबसे ज्यादा तबाही मची है। मिली जानकारी के अनुसार,  रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से अभी तक 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2000 से अधिक लोग जख्मी हैं। कई गांवों के घर तबाह हो चुके हैं। लोगों को मलबे से निकालने का काम बचाव दलों के द्वारा किया जा रहा है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Afghanistan Earthquake: 15 टन फूड, 1000 परिवारों के लिए टेंट... भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भूंकप से भीषण तबाही; 800 लोगों की मौत

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 19:05 IST