अपडेटेड 13 April 2024 at 10:18 IST

सऊदी अरब की जेल में बंद केरल के रहीम की रिहाई के लिए जुटाए गए 34 करोड़ रुपये

Saudi Arab में मृत्युदंड की सजा पाये केरल के एक व्यक्ति को बचाने के लिए राज्य के लोगों ने चंदा के माध्यम से 34 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Kerala man jailed in Saudi Arabia
केरल का व्यक्ति सऊदी जेल में बंद | Image: Shutterstock/ Representative

Kerala man in Saudi Arabia jail: सउदी अरब में मृत्युदंड की सजा पाये केरल के एक व्यक्ति को बचाने के लिए राज्य के लोगों ने चंदा के माध्यम से 34 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, केरल में लोग कोझिकोड के निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। रहीम को सजा से बचने के लिए ‘ब्लड मनी’ के तौर पर 18 अप्रैल से पहले करीब 34 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।

ब्लड मनी का आशय सजा से बचने के लिए पीड़ित के परिवार को धन का भुगतान करना होता है। रहीम 2006 में सऊदी अरब में एक लड़के की हत्या के आरोप में 18 साल से वहां की जेल में बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सऊदी अरब में रहीम को 2006 में एक दिव्यांग लड़के की दुर्घटनावश मृत्यु के बाद जेल में डाल दिया गया था, जिसकी वह देखभाल कर रहा था। लड़के के परिवार द्वारा माफी देने से इनकार करने के बाद 2018 में रहीम को मौत की सजा सुनाई गई थी। 

यह भी पढ़ें : Canada ने भारत में अपने राजनयिक मिशन में कर्मचारियों की संख्या में कटौती

Advertisement

यह भी पढ़ें : रीवा के बोरवेल में फंसा मासूम, 15 घंटे से राहत और बचाव का काम जारी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 10:00 IST