अपडेटेड 25 September 2025 at 22:43 IST
Israel and Yemen war: अमेरिका के लिए उड़ान भरते ही नेतन्याहू ने दिया यमन पर हमले का आदेश, इजरायली सेना ने ये ठिकाने किए धुआं-धुआं
Israel attack Yemen today: आदेश मिलते ही इजरायली सेना ने यमन की राजधानी सना पर बड़ा अटैक कर दिया। यह हमला हूतियों से जुड़े सैन्य ठिकानों पर किया गया है। हमला उस घटना के एक दिन बाद हुआ है, जब हूतियों ने इजरायल के लाल सागर रिसॉर्ट ईलात में एक होटल पर ड्रोन हमले का दावा किया था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel and Yemen war, Israel attack Yemen today: भारतीय समयानुसार आज दोपहर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में भाग लेने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के लिए रवाना हुए। वही, इस बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वाशिंगटन जाते समय फ्लाइट से ही यमन में हमले का आदेश दिया।
पीएम के आदेश का पालन करते हुए इजरायली सेना ने गुरुवार को यमन की राजधानी सना में बड़ा हवाई हमला कर दिया। इसकी जानकारी सेना ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। इस दौरान सेना ने हूतियों के कई ठिकानों को अपना निशाना बनाया।
पीएम नेतन्याहू ने वाशिंगटन जाते समय यमन में हमले का आदेश दिया
Prime Minister of Israel की आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया गया, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन जाते समय यमन में हमले का आदेश दिया और रक्षा मंत्री, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ और अपने सैन्य सचिव से नियमित अपडेट प्राप्त करते रहे। यह हमला सना में हूती कमांड सेंटर और युद्ध सामग्री डिपो पर केंद्रित था।
इजरायल ने सना में हूतियों के इन ठिकानों पर किया हवाई हमला
मिली जानकारी के अनुसार, आदेश मिलते ही इजरायली सेना ने यमन की राजधानी सना पर बड़ा अटैक कर दिया। यह हमला हूतियों से जुड़े सैन्य ठिकानों पर किया गया है। हमला उस घटना के एक दिन बाद हुआ है, जब हूतियों ने इजरायल के लाल सागर रिसॉर्ट ईलात में एक होटल पर ड्रोन हमले का दावा किया था।
वहीं, Israel Defense Forces (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस हमले की जानकारी दी है। इजरायल की सेना ने बताया है कि यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के सुरक्षा और खुफिया तंत्र और सेना से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। लक्ष्यों में शामिल हैं:
Advertisement
- हूती जनरल स्टाफ कमांड मुख्यालय
- सुरक्षा और खुफिया परिसर
- सैन्य जनसंपर्क मुख्यालय
- सैन्य शिविर जहां हथियार और आतंकवादी पहचाने गए। ये हमले हूती द्वारा इजराइल और उसके नागरिकों पर बार-बार किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं।
UNGA में, मैं अपना सच कहूंगा - बेंजामिन नेतन्याहू
वहीं, वाशिंगटन जाने से पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ संयुक्त राष्ट्र की महासभा के लिए वाशिंगटन जा रहा हूं। संयुक्त राष्ट्र (UNGA) में, मैं अपना सच कहूंगा - इजराइली नागरिकों का, इजराइली सेना के जवानों का, हमारे देश का सच। मैं उन नेताओं की निंदा करूंगा जो हत्यारों, बलात्कारियों और बच्चों को जलाने वालों की निंदा करने के बजाय, उन्हें इजराइल की धरती के बीचों-बीच एक राज्य देना चाहते हैं। ऐसा नहीं होगा।"
ये भी पढ़ें - Donald Trump: ट्रंप ने व्हाइट हाउस से क्यों हटवाई जो बाइडेन की फोटो? जानिए 'ऑटोपेन' की तस्वीर लगाने के पीछे की इनसाइड स्टोरी
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 22:38 IST