अपडेटेड 6 January 2026 at 23:59 IST
अवामी लीग के इशारे पर बांग्लादेश में राजनीतिक बदले के लिए की गई छात्र नेता हादी की हत्या, चार्जशीट में चीख-चीखकर बोल रहा सच; हुआ खुलासा
Osman Hadi: बांग्लादेश पुलिस ने भारत विरोधी कट्टरपंथी उस्मान हादी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि छात्र नेता की हत्या क्यों की गई थी। हत्या मामले में 17 लोगों के खिलाफ आरोप दायर।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Osman Hadi: शेख हसीना की तख्तापलट के बाद वहां मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार में अल्पसंख्यक, खास तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में लगातार हो रही हिन्दू लोगों की हत्या चिंता का विषय बन गया है। बांग्लादेश में हालत तब और अधिक बिगड़ गए जब कट्टरपंथी उस्मान हादी की मौत हुई। हादी के मौत के बाद बांग्लादेश में व्यापक हिंसा भड़की। तब से अब तक छह हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। अभी भी वहां हिंदुओ के खिलाफ हिंसक हमले जारी हैं।
इस बीच बांग्लादेश पुलिस ने हादी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शफीकुल इस्लाम ने कहा 'हादी की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हुई।'
चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा
उस्मान हादी की हत्या के मामले में मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस ने कहा ‘हत्या अवामी लीग के इशारे पर राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हुई थी।’ आगे उन्होंने कहा ‘इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ आरोप दायर किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया ’हादी की मुखर टिप्पणियों से छात्र लीग के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए थे, जिसके कारण हादी की हत्या की गई।'
मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शफीकुल इस्लाम ने चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा 'मामले में मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद समेत अन्य 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। इन सभी आरोपियों में से 12 गिरफ्तार किए जा चुके हैं और बाकी फरार हैं।
Advertisement
चौधरी बप्पी के कहने पर हत्या
शफीकुल इस्लाम ने चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा 'कथित शूटर मसूद का छात्र लीग से सीधा संबंध था। हादी की हत्या तैजुल इस्लाम चौधरी बप्पी के निर्देश पर की गई थी। हत्या के बाद बप्पी ने कथित हमलावरों को भागने में मदद की थी।' रिपोर्ट के अनुसार हादी हत्याकांड में अंतिम आरोपपत्र 7 जनवरी को दाखिल किया जाएगा।
हादी को सिर में गोली मार दी गई थी
इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी जुलाई-अगस्त 2024 के जन विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक प्रमुख युवा नेता के रूप में उभरे थे, जिसके चलते पिछले साल शेख हसीना वाली अवामी लीग सरकार गिर गई थी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 23:40 IST