अपडेटेड 5 January 2026 at 20:04 IST

BREAKING: बांग्लादेश में नहीं थम रहा 'नरसंहार', एक और हिंदू राणा प्रताप की गोली मारकर हत्या; हाथ पर हाथ धरे बैठी है यूनुस सरकार?

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेस्सोर के मनीरामपुर में एक हिंदू युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Rana Pratap
Rana Pratap | Image: X

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेस्सोर के मनीरामपुर में एक हिंदू युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह क्रूर घटना सोमवार शाम करीब 5:45 बजे उपजिला के यूनियन नंबर 17 के कपालिया बाजार इलाके में हुई। मृतक की पहचान केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के रहने वाले और तुषारकांति बैरागी के बेटे राणा प्रताप (45) के रूप में हुई है।

पता चला है कि सोमवार को लगभग 5:45 बजे, अज्ञात व्यक्ति ने राणा प्रताप पर गोली चला दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डर और अफरा-तफरी का माहौल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब राणा प्रताप बाजार में मौजूद थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्हें कई गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद इलाके में डर और अफरा-तफरी का माहौल है। मनीरामपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया?

घटना की पुष्टि करते हुए ऑफिसर-इन-चार्ज राजीउल्लाह खान ने कहा, “हम मौके पर हैं। शव को बरामद करने और पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है।” हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि यह हत्या पिछले तीन हफ्तों में बांग्लादेश में हुई ऐसी पांचवीं हिंसक घटना है।

इससे पहले बांग्लादेश में एक और हिंदू पर भीड़ ने हमला कर दिया था। 50 साल के खोकन दास को धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया, चाकू से गोदा गया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। यह भयानक घटना 31 दिसंबर को शरियतपुर जिले में हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, खोकन दास बस से घर जा रहे थे जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया, उन पर हमला किया, उन्हें पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और जिंदा जलाने की कोशिश की।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः असहाय-लाचार... वेनेजुएला से बंधक बनाए जाने के बाद पहली बार नजर आए मादुरो

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 19:56 IST