अपडेटेड 4 January 2026 at 19:00 IST
Aviation Emergency in Greece: ग्रीस में बड़ा आपातकाल, अचानक सभी एयरपोर्ट्स पर क्यों रद्द हुईं फ्लाइट्स? बड़ी संख्या में फंसे यात्री
Aviation Emergency in Greece: यह साफ नहीं था कि यह रुकावट किस वजह से हुई, जो रविवार सुबह शुरू हुई और तेजी से बढ़ गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Aviation Emergency in Greece: रविवार को ग्रीस में सभी फ्लाइट्स रोक दी गईं। बताया जा रहा है कि रेडियो फ्रीक्वेंसी फेल होने से एयर ट्रैफिक कम्युनिकेशन ठप हो गया, जिससे हजारों यात्री फंस गए और एयरपोर्ट का काम रुक गया।
यह साफ नहीं था कि यह रुकावट किस वजह से हुई, जो रविवार सुबह शुरू हुई और तेजी से बढ़ गई। ग्रीक और आस-पास के एयरस्पेस में कुछ ओवरफ्लाइट्स अभी भी चल रही थीं, लेकिन सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट के कामकाज पर पाबंदियां लगाई गईं। ग्रीस के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी।
'आसमान में मौजूद एयरक्राफ्ट से बात नहीं कर पा रहे थे'
इससे दर्जनों फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। एसोसिएशन ऑफ ग्रीक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के चेयरमैन पनागियोटिस सारोस ने सरकारी ब्रॉडकास्टर ERT को बताया, "किसी वजह से अचानक सभी फ्रीक्वेंसी खत्म हो गईं... हम आसमान में मौजूद एयरक्राफ्ट से बात नहीं कर पा रहे थे।"
उन्होंने कहा कि यह समस्या एथेंस और मैसेडोनिया एरिया कंट्रोल सिस्टम में सेंट्रल रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम के फेल होने की वजह से लग रही थी, जो देश की सबसे बड़ी एयर कंट्रोल फैसिलिटी है और एथेंस में है। यह एथेंस फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन की निगरानी करता है, जो ग्रीक अधिकारियों के कंट्रोल में एयरस्पेस का एक बहुत बड़ा इलाका है।
Advertisement
आने-जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी गईं
फ्लाइट ट्रैकर्स ने दिखाया कि ग्रीक एयरस्पेस काफी हद तक खाली था। ERT ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे (0700 GMT) एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी गईं, और एथेंस के एलेफ्थेरियोस वेनिजेलोस एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल से रिपोर्ट किया, जो यात्रियों से भरा हुआ था।
सारोस ने कहा, "हमें इस समस्या के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी गई है... निश्चित रूप से हमारे पास जो उपकरण हैं वे लगभग पुराने हैं। हमने इस बारे में पहले भी कई बार बात की है।" परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि उत्तर और पूर्व की ओर जाने वाले कुछ एयरक्राफ्ट को जाने की इजाजत दी गई। अधिकारी ने कहा कि 75 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 19:00 IST