अपडेटेड 15 May 2025 at 07:00 IST
मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, राजमार्ग पर बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
मैक्सिको में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मैक्सिको राजमार्ग पर बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लोग घायल बताए जा रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक दुखद बस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे में जान गंवाने वालों की लोगों की संख्या 41 के करीब है। इस सड़क हादसे में कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
मैक्सिको में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मैक्सिको राजमार्ग पर बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लोग घायल बताए जा रहे हैं। मेक्सिको के ओक्साका और पुएब्ला राज्यों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल लोग सड़क पर गिरे नजर आए, वहीं, गाड़ियों का मलबा भी सड़क पर बिखरा हुआ था।
बस से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको राजमार्ग पर कई गाड़ियों की टक्कर हो गई। मैक्सिकन अखबार ला जोर्नाडा के मुताबिक, विपरीत दिशा आ रही एक सीमेंट लदे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, फिर एक ट्रांसपोर्ट वैन से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक एक गड्ढे में जा गिरा और उसमें आग लग गई। वहीं, बस में सवार 21 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
हादसे का वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह। मैक्सिको राजमार्ग पर काले धुंए का गुब्बार नजर आ रहा है। ट्रक में भीषण आग से हर तरफ धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है। सड़कों पर गाड़ियों का मलबा बिखरा पड़ा है। खून-लथपथ लोग सड़क पर गिरे हुए हैं। चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 06:56 IST