अपडेटेड 4 September 2025 at 23:36 IST

अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, इस्‍लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक में जलजला; घर छोड़कर भागे लोग, कितनी रही तीव्रता?

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आया है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से अफगानिस्तान की धरती भूकंप से डोली है। रिपोर्ट ने मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।

Afghanistan earthquake
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आया है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से अफगानिस्तान की धरती भूकंप से डोली है। रिपोर्ट ने मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। 

वहीं, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों के कई अन्य शहरों में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इसी हफ्ते अफगानिस्तान में आए एक घातक भूकंप के बाद आया है, जिसमें 2,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

रविवार देर रात आया था 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बीते रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से त्राहिमाम मच गया। रिक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता वाला यह भूकंप जलालाबाद के पास, जमीन से मात्र 8 किलोमीटर की गहराई में आया था, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। भूकंप से दाराह-ए-नूर-जिले के साटिन गांव में सबसे ज्यादा तबाही मची है। मिली जानकारी के अनुसार,  रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से अभी तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2500 से अधिक लोग जख्मी हैं। कई गांवों के घर तबाह हो चुके हैं। 

इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ - विदेश मंत्री एस. जयशंकर 

वहीं, बीते दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप के बीच भारत अफगान और वहां के नागरिकों के साथ खड़ा दिखा है। भारत ने भीषण भूकंप के बाद 2 सितंबर को अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजी। इसमें 21 टन राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाएं, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइजर, जल शोधन गोलियां, ओआरएस घोल और चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं शामिल हैं।

Advertisement

इससे पहले भारत ने काबुल में 1000 परिवारों के लिए तंबू पहुंचाए थे। वहीं, काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई गई थी। इसकी जानकारी एक सितंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। विदेश मंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ है।

ये भी पढ़ें - Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में तीन दिन में दूसरी बार आया भूकंप, 5.3 की तीव्रता से कांपी धरती, अबतक 1400 लोगों की हो चुकी है मौत

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 23:15 IST