अपडेटेड 16 March 2025 at 07:21 IST

Yemen: यमन के हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर टूटा अमेरिका, एयर स्ट्राइक में 19 लोगों की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 15 मार्च को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जिसमें 19 लोग मारे गए हैं।

yemen
yemen | Image: x

Yemen: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 15 मार्च को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हवाई हमले करने शुरू कर दिए। इस हमले में यमन के 19 लोग मारे गए हैं, जबकि 9 घायल हो गए हैं।

अमेरिका ने यह कदम लाल सागर में हूती विद्रोहियों के लगातार व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर उठाया है। दरअसल , हूती विद्रोही के समूह ने लाल सागर लाल सागर के जहाजों के खिलाफ हमले किए थे। अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने अपना अभियान खत्म नहीं किया तो इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, ट्रंप ने हूती समर्थक ईरान को भी चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे उन्हें समर्थन देना तुरंत बंद कर देना चाहिए।

‘जब तक मालवाहक जहाजों पर...’

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना को यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने वादा किया कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वे पूरी ताकत से’ हमला करेंगे।

क्यों किए जा रहे हवाई हमले?

डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, 'हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैनिक संपत्तियों की रक्षा करने और नौवहन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।'

ईरान को ट्रंप की चेतावनी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने वादा किया कि वह ईरान को उसके कृत्यों के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, हमले में 19 नागरिकों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं।

Advertisement

यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर लिखा- ‘सेंटकॉम बलों ने यमन में ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। 15 मार्च को, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए यमन में ईरान समर्थित हौथियों के ठिकानों पर सटीक हमले करने वाले अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की।’

कहां किया गया हमला?

रॉयटर्स की  रिपोर्ट के अनुसार, हमले में हूती विद्रोहियों के गढ़ में एक इमारत को निशाना बनाया गया। सना के निवासियों का कहना है कि विस्फोट बेहद खतरनाक थे। 

यह भी पढ़ें: Sunita Williams: 9 महीने से अंतरिक्ष में सुनीता, ट्रंप का एक आदेश और मस्क ने लॉन्च किया मिशन, कब और कैसे आएंगी? जानिए सबकुछ

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 07:21 IST