अपडेटेड 13 January 2026 at 00:06 IST
एयर स्ट्राइक या आमने-सामने की लड़ाई या फिर सीक्रेट ऑपरेशन... ट्रंप की हाईलेवल मीटिंग में होगा फैसला; तो क्या ईरान-अमेरिका में युद्ध होना तय?
Donald Trump vs Iran: ईरान में पिछले कई दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन में चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मंगवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग में ईरान को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। ईरान पर एयर स्ट्राइक की भी संभावना जताई जा रही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump vs Iran: ईरान में पिछले कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शन में अभी तक चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर सकते हैं, जहां ईरान को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के बैठक में विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन शामिल हो सकते हैं। बैठक में ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध, सीक्रेटिव साइबर हथियार की तैनाती या सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जा सकता है। ईरान पर एयर स्ट्राइक की भी संभावना जताई जा रही है।
एयर स्ट्राइक की संभावना
एक दिन पहले ही मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि 'ईरान पर सैन्य कार्रवाई के विकल्पों की समीक्षा कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि 'हम कुछ बहुत सख्त विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।' ट्रंप ने ईरान को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा 'ईरान ने अमेरिकी हमले के जवाब में क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया तो अमेरिका ऐसे स्तर पर जवाब देगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा।' ईरान पर एयर स्ट्राइक की भी संभावना है। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि बैठक में तुरंत फैसला नहीं लिया जा सकता, क्योंकि विचार-विमर्श अभी शुरुआती चरण में है।
ईरानी नेतृत्व ने बातचीत के लिए संपर्क किया
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ईरानी नेतृत्व ने बातचीत के लिए संपर्क किया है। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'ईरान ने फोन किया है। वे बातचीत करना चाहते हैं।' इधर ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा 'दोनों देशों के बीच बातचीत का चैनल खुला है और जब भी जरूरत होती है, मैसेज का आदान-प्रदान किया जाता है।'
अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो?
अब सवाल है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो क्या होगा? इस बीच ईरानी संसद स्पीकर ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो हम मध्य पूर्व में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे। हालांकि, ट्रंप पहले ही बोल चुके हैं कि 'ईरान ने अमेरिकी हमले के जवाब में क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया, तो अमेरिका ऐसे स्तर पर जवाब देगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा।'
Advertisement
एलन मस्क के स्टारलिंक ईरान में?
एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक के टर्मिनल ईरान भेज सकती है, ताकि इंटरनेट बंदी के बावजूद प्रदर्शनकारी संपर्क में रह सकें। हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है। र्क में रह सकें। हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 23:58 IST