अपडेटेड 22 December 2024 at 10:13 IST

ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, जिंदा जले 38 लोग; जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। इनमें से 38 मारे गए हैं। मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।

Accident News: एक दर्दनाक हादसे में 38 लोगों के जिंदा जलने की खबर आ रही है। एक्सीडेंट ट्रक और बस की भीषण टक्कर से हुआ है। इसके बाद बस आग का गोला बन गई और 38 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा ब्राजील में हुआ है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। इनमें से 38 मारे गए हैं। वहीं, मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।

बस का टायर फटा, ट्रक से टकराई और फिर…

हादसे को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शनिवार को हादसा पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस में एक हाईवे पर हुआ। यात्रियों से भरी यह बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी। इस दौरान बीच रास्ते में बस का टायर फट गया, जिसकी वजह से ड्राइवर का कंट्रोल उस पर से खो गया। इसके बाद बस की टक्कर ट्रक से हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।

बस के ड्राइवर की भी हुई मौत

इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई। गाड़ी में 3 लोग सवार थे। वह तीनों इस हादसे में बच गए। हादसे में बस के ड्राइवर समेत अबतक 38 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 13 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में फिलहाल चल रहा है।

Advertisement

दर्दनाक हादसे का सामने आया VIDEO

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को बुरी तरह से आग में झुलसा हुआ देखा जा सकता है। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है। वहीं, इस दौरान लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दे रही है। हादसा किस वजह से हुआ अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख जजताया। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं। दुर्घटना में हुई मृत्यु पर अपनी प्रार्थनाएं भेजता हूं और इस भयानक त्रासदी के बचे हुए लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 5 सेकेंड और भीड़ को रौंदते गई कार, जर्मनी के क्रिसमस बाजार में सऊदी के ड्राइवर ने मचाया आतंक; 2 मरे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 December 2024 at 08:38 IST