Sadhna Mishra

सोना, चांदी, कैश... इस बार लालबागचा राजा को कितने का चढ़ा चढ़ावा?

देशभर में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया।

Source: X

वहीं हमेशा की तरह ही इस बार भी मुंबई के लालबागचा राजा फिर चर्चा में बने हुए हैं।

Source: X

लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल की तरफ से जानकारी दी गई है, कि इस बार गणेश चतुर्थी पर लाल बाग के राजा को कितना चढ़ावा चढ़ा है।

Source: X

मंडल की तरफ से कहा गया है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लालबागचा राजा को चढ़ावे में सोने, चांदी के साथ काफी करोड़ों में कैश भी मिला है।

Source: X

मंडल के बताए मुताबिक, चढ़ावे में 5.65 करोड़ कैश, 4.15 किलोग्राम सोना और 64.32 किलोग्राम चांदी मिला है।

Source: X

आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी से पहले अनंत अंबानी ने लालबागचा राजा को 20 किलोग्राम का सोने का मुकुट अर्पित किया था, जिसकी कीमत 15 करोड़ थी।

Source: X

Next Story