Kajal .

शुरू करने जा रहे हैं बुधवार का व्रत? तो पहले जान लें ये नियम

अगर आप बुधवार के दिन भगवान गणेश का व्रत शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले बुधवार व्रत से जुड़े ये नियम नोट कर लेने चाहिए।

Source: Freepik

भगवान गणेश का व्रत किसी भी महीने में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू करना सही रहेगा। व्रत शुरू करने के बाद आपको 7, 11, या फिर 21 बुधवार व्रत का संकल्प लेना पड़ता है।

Source: instagram

इतने ही बुधवार व्रत करने के बाद आप इस व्रत का उद्यापन विधि और नियमानुसार कर सकते हैं। तभी आपका व्रत सफल माना जाएगा।

Source: instagram

बुधवार के व्रत में दही, हरी मूंग दाल का हलवा आदि का सेवन कर सकते हैं। ये काफी शुभ माना जाएगा। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय इस व्रत की कथा जरूर पढ़ें।

Source: freepik

पूजा के आखिर में गणपति बप्पा की आरती करना बिल्कुल न भूलें। इस दिन विशेष रूप से हरे रंग के वस्त्र जरूर पहनें। ये रंग बप्पा को अति प्रिय है।

Source: instagram

बुधवार के व्रत में नमक खाने से परहेज करें। इस दिन आप केवल एक वक्त का भोजन ही कर सकते हैं। साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को जरूरत की चीजों का दान जरूर करें।

Source: Freepik

बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग जरूर लगाएं। इसके बाद इस भोग को गाय को खिलाएं और अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचें।

Source: instagram

इस दिन मन के भीतर किसी भी व्यक्ति के प्रति गुस्सा-घृणा आदि का भाव न आने दें। बुधवार के व्रत में किसी से भी लड़ाई-झगड़ा आदि न करें।

Source: instagram

Next Story