Garima Garg

9-Day Navratri Diet Plan for Weight Loss: व्रत और वजन घटाने को कैसे करें बैलेंस?

9-Day Navratri Diet Plan for Weight Loss: सोच रहे हैं कि व्रत और वजन घटाने में संतुलन कैसे बनाएं? जानें हमारे हेल्दी डाइट प्लान के बारे में, जो आपके फिट रखने में मदद कर सकते हैं।

Source: Freepik

नवरात्रि के पहले दिन आप सुबह की शुरुआत फल, दूध और मेवे से करें। वहीं लंच आप राजगीरा रोटी और लौकी की सब्जी के साथ कर सकते हैं। और डिनर आप आधा उबला हुआ आलू और पालक के साथ कर सकते हैं।

Source: Freepik

नवरात्रि के दूसरे दिन आप फल, दूध और मेवे से नाश्ता करें। लंच में साबूदाने की टिक्की, खीरा सलाद और दही और डिनर में आप कद्दूकस की हुई लौकी का सूप और एक गिलास दूध जोड़ें।

Source: Freepik

नवरात्रि के तीसरे दिन आप सुबह की शुरुआत भीगे हुए बादाम से करें। लंच में आप सिंघाड़े के आटे की रोटी और उबले हुए आलू की सब्जी के साथ कर सकते हैं और डिनर में आप ड्राई फ्रूट मिल्क को जोड़ सकते हैं।

Source: Freepik

नवरात्रि के चौथे दिन आप अपने दिन की शुरुआत राजगीरा चीला और पुदीना धनिया चटनी के साथ कर सकते हैं। लंच में शकरकंद चाट और अखरोट जोड़ सकते हैं और डिनर में कुट्टू पनीर और मखाने से कर सकते हैं।

Source: Freepik

नवरात्रि के पांचवें दिन अपने दिन की शुरुआत कच्चे केले की दही से बनी कड़ी के साथ कर सकते हैं। इसके अलावा लंच में आलू की स्टफिंग और समा के चावल की इडली ले सकते हैं और डिनर में आप दही मखाना चाट जोड़ें।

Source: Unsplash

नवरात्रि के छठे दिन साबूदाना खिचड़ी ले सकते हैं। साथ ही भीगे हुए बादाम खा सकते हैं। लंच में कुट्टू की रोटी और अरबी की सब्जी ले सकते हैं और डिनर में पनीर चीला खा सकते हैं।

Source: Unsplash

नवरात्रि के सातवें और आठवें दिन आप मखाने की राजगीरी और खिचड़ी खा सकते हैं। लंच में आप लोग खीरा सलाद और दही व डिनर में आप आधा उबला हुआ आलू और पालक के साथ कर सकते हैं।

Source: Unsplash

नवरात्रि के नौवे दिन आप कुट्टू पनीर डोसा और साथ में फल खा सकते हैं> लंच में दही आलू चाट और भुना हुआ मखाना ले सकते हैं और डिनर में मूंगफली वाले समा चावल खा सकते हैं।

Source: Freepik

Next Story