Sakshi Bansal

थिएटर में फ्लॉप, TV पर क्लासिक… 23 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर छाएगा 'रहना है तेरे दिल में' का जादू

इन दिनों पुरानी फिल्में फिर से थिएटर में रिलीज करने का ट्रेंड बन गया है। अब 'रहना है तेरे दिल में' री-रिलीज हो रही है।

Source: IMDb

‘रॉकस्टार’ और ‘लैला मजनू’ की सफलता के बाद अब मेकर्स धीरे-धीरे अपनी पुरानी और क्लासिक फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज कर रहे हैं।

Source: IMDb

23 साल पहले फ्लॉप होने वाली रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी 30 अगस्त 2024 को फिर रिलीज हो रही है।

Source: X

आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म थिएटर में फ्लॉप हो गई थी लेकिन टीवी पर इसे कल्ट का स्टेटस मिला और लोगों ने इसे काफी प्यार दिया।

Source: X

मेकर्स ने इसकी री-रिलीज का पोस्टर शेयर किया है और लिखा- 23 साल बाद प्यार को फिर बड़े पर्दे का रास्ता मिल गया है। ‘रहना है तेरे दिल में’ के साथ टाइमलेस रोमांस का जादू फिर से जीएं!

Source: X

Next Story