Sakshi Bansal
उर्फी जावेद का फैशन देख फिर चकराया फैंस का दिमाग! इस बार ड्रेस पर चिपका लाईं छिपकली
उर्फी जावेद को हाल ही में वेब शो ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन के दौरान जुहू में स्पॉट किया गया था। उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आईं।
Source: Varinder Chawla
वेब शो ‘कॉल मी बे’ की पूरी टीम इस समय मुंबई में शो का प्रमोशन कर रही है। शो में अनन्या पांडे ने अहम रोल निभाया है।
Source: Varinder Chawla
इस दौरान, एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी पहुंचीं जिनकी वाइट ड्रेस ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। उनकी ड्रेस पर एक बड़ी सी ग्रीन कलर की छिपकली लगी हुई थी।
Source: Varinder Chawla
बात करें अनन्या पांडे के लुक की तो उन्होंने ट्राउजर और बैकलेस टॉप पहना हुआ था। 'कॉल मी बे' 6 सितंबर 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
Source: Varinder Chawla