Sadhna Mishra
OTT: ये हैं साल 2024 की टॉप 5 वेबसीरीज, क्या आपने देखी?
साल 2024 में कई सारी वेबसीरीज रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन रेटिंग के मामले में इन सीरीज ने टॉप 5 में जगह बनाई है। देखें लिस्ट...
Source: Freepik
पहले नंबर है जियो सिनेमा की थ्रिलर सीरीज पिल, जिसमें रितेश देशमुख फार्मा इंडस्ट्री के घोटालों का खुलासा करते हैं।
Source: imbd
दूसरे नंबर है जमनापार सीरीज। इसमें दिल्ली के लक्ष्मी नगर के लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसे जमनापार होने पर शर्म आती है।
Source: imbd
तीसरे नंबर पर जी-5 की थ्रिलर सीरीज ग्यारह-ग्याहर है। इस कहानी में 3 पुलिस ऑफिसर्स 15 साल पुराने केसों की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आते हैं।
Source: imbd
चौथे नंबर पर जियो सिनेमा की टॉप रेटेड सीरीज मर्डर इन माहिम है। यह एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है, जिसमें मुंबई के माहिम स्टेशन पर हुए एक मर्डर की इंवेस्टिगेशन को दिखाया गया है।
Source: imbd
पांचवे नंबर पर वेरी पारिवारिक यह एक फैमिली ड्रामा सीरीज है, जिसमें फैमिली में होती परेशानियों और दिक्कतों को दिखाया गया है।
Source: imbd
Next Story