Sakshi Bansal

44 साल की हुईं करीना, सोहा ने ऐसे किया अपनी बेबो भाभी को बर्थडे विश, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड की गीत उर्फ करीना कपूर खान आज 44 साल की हो गई हैं। वो आज यानि 21 सितंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। दुनियाभर में मौजूद फैंस अपनी बेबो को विश कर रहे हैं।

Source: kareenakapoorkhan/instagram

इस मौके पर उनकी ननद सोहा अली खान ने भी अपनी भाभी करीना के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Source: @sakpataudi

इन तस्वीरों में ननद-भाभी को साथ में पोज देते हुए देखा जा सकता है। कभी दोनों एथनिक अवतार में नजर आते हैं तो कभी करीना के शो के सेट पर तस्वीरें खिंचवाते हैं।

Source: @sakpataudi

इसके साथ सोहा ने लिखा- “चाहे काम करना हो या खेलना, आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे बेबो भाभी, प्यार हमेशा”।

Source: @sakpataudi

Next Story