Sakshi Bansal
Tumbbad: री-रिलीज पर हॉरर फिल्म ने उड़ाया गर्दा, केवल एक हफ्ते में पार किया अपना ओरिजिनल कलेक्शन
सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ अपनी री-रिलीज पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने केवल सात दिनों में बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
Source: X
राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तुम्बाड़’ ने दोबारा रिलीज होने के केवल 4 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Source: IMDb
‘तुम्बाड़’ पहले 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों से शानदार रिव्यू मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी।
Source: IANS
‘तुम्बाड़’ ने कुछ ही दिनों में अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। हॉरर फिल्म ने अपनी री-रिलीज के बाद पहले हफ्ते में 13.44 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Source: instagram
20 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में हर फिल्म के टिकट केवल 99 रुपए के मिल रहे हैं। इससे भी ‘तुम्बाड़’ के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है।
Source: instagram
Next Story