कलरफुल ड्रेस से लेकर हार्ट पोज… Taylor Swift के कॉन्सर्ट में बेटी मीशा संग पहुंचीं मीरा, किया एंजॉय
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में ग्लोबल आइकन टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट अटेंड किया है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रहीं।
Source: @mira.kapoor/instagram
मीरा राजपूत अपनी लाडली बेटी मीशा कपूर के साथ टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में गई हैं जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को भी दिखाई है।
Source: @mira.kapoor/instagram
मां-बेटी ने म्यूनिख में टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में कितना एंजॉय किया है, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें में साफ दिख रहा है।
Source: @mira.kapoor/instagram
कलरफुल आउटफिट से लेकर हार्ट वाले पोज बनाने तक… मीरा और मीशा ने बेस्ट फ्रेंड की तरह टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाया।
Source: @mira.kapoor/instagram
मीरा राजपूत कपूर ने अपने इस शानदार एक्सपीरियंस के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा- मेरी सनशाइन स्विफ्टी के साथ यादगार दिन। हमें यकीन नहीं हो रहा। मां-बेटी के सपनों का ट्रिप।