Sakshi Bansal

Raha Kapoor: पापा रणबीर संग संडे को घूमने निकली राहा, पैपराजी को देखते ही दिया पोज

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा पैपराजी की फेवरेट बन गई है। संडे को राहा की क्यूट झलक फिर से फैंस को देखने के लिए मिली है।

Source: Varinder Chawla

राहा कपूर इस साल 6 नवंबर को दो साल की हो जाएगी। पिछले साल क्रिसमस पर रणबीर और आलिया ने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया के सामने रिवील किया था।

Source: instagram

राहा आज यानि संडे को अपने पापा रणबीर कपूर के साथ कहीं बाहर गई थीं जब पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया।

Source: Varinder Chawla

राहा का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने वाइट टी-शर्ट और चॉकलेट पैंट्स पहने हुए थे। कैमरा देखते ही राहा स्माइल करने लगती हैं।

Source: Varinder Chawla

राहा का नया वीडियो देख फैंस को उनके दादा और दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर की याद आ गई है।

Source: Varinder Chawla

Next Story